गोपालगंज. जिले में आगामी छठ पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन समाहरणालय के सभा कक्ष में किया गया. इस मीटिंग की अध्यक्षता एसपी अवधेश दीक्षित ने की, जिसमें जिले के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. एसपी अवधेश दीक्षित ने बैठक में विशेष रूप से आगामी त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. बैठक में एसपी ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में शराब की तस्करी और बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा को शराब की बिक्री पर नियंत्रण लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये. एसपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की बात कही और सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्तर पर कानून का उल्लंघन न हो. इसके अलावा, क्राइम कंट्रोल और अपराधों के निष्पादन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों और सर्किल पुलिस निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी कि आपराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन हो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई कोताही न बरती जाये. बैठक में सदर एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद, सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन और सभी अन्य थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. एसपी ने अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि आपसी तालमेल से जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाये रखना संभव है. इस बैठक के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है