24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : डीइओ, डीपीओ समेत कई बीइओ के वेतन पर लगी रोक, डीएम ने दिया अल्टीमेटम

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति कम रहने पर डीएम ने नाराजगी जतायी.

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति कम रहने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. डीइओ योगेश कुमार, डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निदेश दिया गया. इसके अलावा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन कटौती का भी आदेश दिया गया.

विद्यालयों में हुई आपूर्ति से संबंधित की गयी समीक्षा

बैठक में पीएचइडी तहत 63 स्कूलों में 159 योजनाओं से संबंधित विद्यालयों में शौचालय, बोरिंग, चापाकल की मरम्मत एवं निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षा की गयी. विद्यालयों में रसोई घर निर्माण एवं बेंच, डेस्क, कुर्सी तथा अत्याधुनिक लैब से संबंधित सामग्रियों की आपूर्ति की समीक्षा भी की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि अविलंब विद्यालयों में आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करायी जाएं ताकि पठन-पाठन का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हो सके. विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय निर्माण कार्य जारी है.

सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम ने जतयी नाराजगी

समीक्षा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी. विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया. अपार कार्ड जनरेट करने में जिले का स्थान 33वां देख डीएम द्वारा सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. अर्धवार्षिक परीक्षा में बरौली तथा भोरे के विद्यालयों की असंतोषजनक पढ़ाई को लेकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण गतिविधि पर विशेष जोर देने को कहा गया. बैठक में डीइओ योगेश कुमार, डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन समेत कई अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें