Gopalganj News : पुणे में चार करोड़ रुपये ठगनेवाली साइबर सरगना सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार
Gopalganj News : पुणे में चार करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाली फ्रॉड सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी को महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया है.
गोपालगंज. पुणे में चार करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाली फ्रॉड सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी को महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया है. थावे थाने की पुलिस के सहयोग से लाेहरपट्टी गांव से महिला साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया. पिछली बार 21 फरवरी 2024 को भी उसकी गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद स्थित उसके घर से हुई थी, लेकिन पुणे जाने के दौरान दुरंतो एक्सप्रेस से पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गयी थी.
पुण में दर्ज हुई थी एफआइआर
सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया के खिलाफ चार करोड़ छह लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुणे में एफआइआर दर्ज की गयी थी. न्याति इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स कंपनी से फ्राॅड कर बैंक अकाउंट से चार करोड़ छह लाख रुपये की फ्राॅड करके फरार हो गयी थी. पुणे के साइबर थाने में कंपनी के जीएम सागर जयंतीलाल बोरा ने एफआइआर दर्ज करायी थी. वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस छानबीन ने करते हुए फरवरी में उसे हरियाणा के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था. पुलिस कस्टडी में ट्रेन से फरार होने के बाद लोहरपट्टी में आकर शरण ली थी. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि साइबर फ्रॉड शातिर है. ट्रेन से हथकड़ी सरकाकर फरार होकर एक महिला कांस्टेबल और चार पुरुष कांस्टेबल समेत एक ऑफिसर को निलंबित करा दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपित महिला सानिया उर्फ गुड्डी उर्फ सोफिया सिद्दीकी शातिर साइबर फ्रॉड है. गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे महाराष्ट्र लेकर पुलिस जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी ने सीवान के नुरुहाता में शादी की थी, लेकिन पति से तलाक लेकर साइबर फ्रॉड में फिर सक्रिय हो गयी. वह कभी हरियाणा, तो कभी गोपालगंज के लोहरपट्टी में आकर रहने लगी थी. महाराष्ट्र और गोपालगंज पुलिस सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्दीकी के गिरोह में शामिल अन्य साइबर फ्रॉड की तलाश में जुट गयी है और इनकी पहचान करने के साथ ही गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है