19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : विजयीपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 22.5 लाख का एक और घोटाला, एमडी ने दिया एफआइआर का आदेश

Gopalganj News : दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक विजयीपुर की शाखा से एक और घोटाला सामने आया है. ताजा मामला 22.5 लाख रुपये का फ्रॉड का है. फ्रॉड के उजागर होते ही बैंक की प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.

गोपालगंज. दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक विजयीपुर की शाखा से एक और घोटाला सामने आया है. ताजा मामला 22.5 लाख रुपये का फ्रॉड का है. फ्रॉड के उजागर होते ही बैंक की प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.

बैंक में दूसरा फ्रॉड आया सामने

बैंक में दूसरा फ्रॉड सामने आने के बाद बैंक अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं. विजयीपुर शाखा में पदस्थापन के दौरान मैनेजर रमाकांत संजय चौधरी, कैशियर मुकेश कुमार सिंह के द्वारा इस फ्रॉड को अंजाम दिया गया है. इनके द्वारा प्लानिंग के तहत बैंक की शाखा में बड़े ही शातिराना तरीके से घोटाले को अंजाम दिया गया है. उधर, ग्राहक से मिली शिकायत को गंभीरता से बैंक प्रबंधन की ओर से लिया गया है. बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने आरोपितों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया है. बैंक की ओर से ग्राहक की जमा राशि को सुरक्षित होने का दावा किया गया है.

शौचालय अनुदान में 60.78 लाख का हो चुका है घोटाला

इसके पहले भी शौचालय बनाने के लिए इन लोगों ने मिलकर 745 खाताधारकों के लिए आयी राशि 89.40 लाख रुपये में से 28.62 लाख का भुगतान किया गया. बाकी 60.78 लाख रुपये की राशि खाताधारकों के निशान व हस्ताक्षर फर्जी तरीके से कर ले ली गयी. शौचालय निर्माण कराने वाले ठेकेदार भोरे थाना के हीरा पाकड़ गांव के संतोष कुमार पंडित ने 05 फरवरी 2020 को सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था.

भोरे में तीन करोड़ का किया था फ्रॉड

बैंक के सूत्रों ने बताया कि भोरे की शाखा में चौधरी संजय कुमार रामाकांत ने अपने सहयोगी पेंटा आइटी सहायक संजय यादव, सहायक संजीव कुमार को मैनेज कर अपने आइडी से लोन स्वीकृत कर राशि को 12 अपने करीबियों के खाते में ट्रांसफर कर लिया गया. कुल 67 लोगों के डिपॉजिट से यह खेल 28 फरवरी 2022 से 22 अगस्त 2023 के बीच भोरे शाखा से 2.99 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर लिया गया. वहीं क्लर्क मुकेश सिंह ने बैकुंठपुर शाखा में 40 लाख का फ्राॅड कर लिया था. सब कुछ सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन एक्शन मोड में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें