गोपालगंज. शहर के हजियापुर मोड़ के पास एनएच-27 पर बुधवार की दोपहर में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षिका को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार मृतक शिक्षिका का रिश्तेदार घायल हो गया. हादसा होने के बाद भीड़ इकट्ठी हो गयी, जिसमें ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. मृतक शिक्षिका का नाम रंजू देवी है, जो मांझा थाना क्षेत्र के मलिकाना गांव निवासी रंजीत सिंह की पत्नी थी और मांझा प्रखंड के मधु सरेया मिडिल स्कूल में शिक्षिका थी. घायल की पहचान शुभम सिंह के रूप में हुई, जो शिक्षिका के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.
लगा लंबा जाम
हादसा होने के बाद एनएच-27 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने मामले की जांच की और शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर लौट रही थी शिक्षिका
परिजनों के अनुसार मृत शिक्षिका डीआरसीसी में अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए गयी थी. डीआरसीसी से लौटने के दौरान हजियापुर मोड़ के पास अर्धनिर्मित एनएच-27 पर हादसा हुआ. ट्रक ने शिक्षिका को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, हादसा होने के बाद यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और एक घंटा के अंदर परिचालन शुरू करा दिया. परिचालन शुरू होने के बाद वाहन चालकों को राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है