16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : एनएच-27 पर डिवाइडर से टकरायी स्कॉर्पियो, दो किन्नरों की गयी जान, दो की हालत गंभीर

Gopalganj News : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किन्नरों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

मांझा. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किन्नरों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा स्कॉर्पियो के तेज रफ्तार में होने और अनियंत्रित होने के कारण हुआ. सभी किन्नर जादोपुर क्षेत्र से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. हादसा तब हुआ, जब स्कॉर्पियो तेज गति से चल रही थी. चालक की झपकी आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी और डिवाइडर को तोड़ती हुई पलट गयी. इस घटना में दो किन्नरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए दो किन्नरों की पहचान नेहा किन्नर और अंजला किन्नर के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने अंजला किन्नर की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. नेहा किन्नर की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद चालक हुआ फरार हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक और अन्य तीन लोग मौके से फरार हो गये हैं. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो नर्तकियों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत स्थिति की जानकारी ली और फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी. हादसे के कारणों की गहरायी से जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. यह घटना स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गयी है. सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की समस्या को लेकर पहले ही कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन इस घटना ने फिर से इस मुद्दे की गंभीरता को उजागर किया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें