Gopalganj News : अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पूरी रात चला सर्च अभियान, सड़क पर खुद उतरे एसपी
Gopalganj News : गोपालगंज पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. यहां थानावार टॉप-टेन अपराधियों की सूची बनने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है.
गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. यहां थानावार टॉप-टेन अपराधियों की सूची बनने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खुद एसपी अवधेश दीक्षित टीम के साथ सड़क पर उतर गये हैं. पूरी रात चौक-चौराहों पर सर्च अभियान के साथ वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे की सड़कों पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया है. पुलिस की जांच से अपराधियों में हड़कंप मचा रहा. संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों से पूछताछ भी हो रही है. एसपी के रात में निकलने के बाद सभी अनुमंडल के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी सड़कों पर उतरकर वाहनों की जांच करने लगे. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता हथुआ इलाके के विभिन्न थानों की रात्रि गश्ती और वाहन जांच अभियान का जायजा लिया. वहीं, सिधवलिया में भी वाहनों जांच के लिए निकली टीम ने सख्ती से गाड़ियों की जांच की और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस का यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. ठंड और कोहरे को देखते हुए पुलिस को अपने-अपने इलाके में बाजार, बैंक के अलावा चौक-चौराहों पर गश्ती बढ़ाने और वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को इस अभियान में सफलता भी मिल रही है. बीते शुक्रवार को ही नगर थाने की पुलिस ने रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पूर्वी चंपारण के रहनेवाले नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से तीन कट्टा व सात चाकू मिले थे. बता दें कि गोपालगंज के एसपी ने हाल ही में फरार 200 अपराधियों की सूची बनवायी है, जिनपर इनाम की धोषणा होनेवाली है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिया गया है. अपराधियों पर कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे छापेमारी अभियान की मॉनीटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं. लोगों ने भी शादी-विवाह के सीजन में पुलिस को रात्रि में चेकिंग अभियान चलाते देख सराहना की है. अपराध रोकने के लिए पुलिस द्वारा उठाये गये कदम को बेहतर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है