यूपी के कुशीनगर का रहनेवाला है गिरफ्तार अपराधी, बलथरी चेकपोस्ट से हुई गिरफ्तारी फोटो नं. 107 संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट थाने की पुलिस ने पुलिस टीम पर हथियार से फायरिंग कर जानलेवा हमला करनेवाले उत्तर प्रदेश के अपराधी मोइनुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वह कोलकाता भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मोइनुद्दीन कुशीनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोहरौना खिरकिया निवासी इस्लाम अंसारी का पुत्र है. पुलिस ने गहन पूछताछ करने के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया. कुचायकोट पुलिस का कहना है कि 48 घंटे के अंदर दूसरे हमलावर की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं, फरार हुए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि 30 सितंबर को एसएमडी कॉलेज के पास शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी थी. इसमें एक शराब तस्कर को पैर में गोली लगी थी. वहीं एक होमगार्ड जवान बसंत मांझी को भी कमर के पास गोली लग गयी थी. इलाज के बाद दोनों स्वस्थ हैं. कुचायकोट थाने में इस मामले को लेकर पांच अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है और ये सभी अपराधी उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं. कुचायकोट थाने में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पड़रौना थाना क्षेत्र के जंगल शाहपुर खिड़किया निवासी नवीन अख्तर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था. वहीं, फरार अपराधियों में मास्टरमाइंड कुतुबद्दीन अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी और आमिर उर्फ हैप्पी शामिल हैं. पूरी कार्रवाई की मॉनीटरिंग खुद एसपी अवधेश दीक्षित कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है