26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया की जमीन विवाद में हुई हत्या, पूछताछ में शूटर और लाइनर ने कबूला जुर्म

Gopalganj News : झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में गोपालगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

गोपालगंज. झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में गोपालगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में संलिप्त शूटर अभिषेक यादव और लाइनर रंजीत यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस मिले हैं. एसपी अवधेश दीक्षित ने चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन के विवाद में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या की गयी है.

प्रभावशाली व्यक्ति थे पूर्व मुखिया अभिषेक यादव

मृतक अरविंद यादव अपने समाज व इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति थे. जमीन विवाद को पंचायती और दबंगई के जरिये सुलझाते थे. मीरगंज में बीके टाइल्स के पास पूर्व मुखिया के दोस्त व नगर परिषद के चेयरमैन पति और गिरफ्तार शूटर के बीच जमीन को लेकर विवाद था. विवाद सुलझाने के लिए शूटर अभिषेक यादव से पूर्व मुखिया अरविंद यादव ने 20 लाख रुपये लिये थे. विवाद नहीं सुलझा और पैसा भी वापस नहीं मिला, जिसके बाद शूटर ने पूर्व मुखिया के दुश्मनों से मिलकर हत्या की प्लानिंग बनायी.

कई दिनों तक की गयी थी रेकी

एसपी ने कहा कि कई दिनों तक रेकी करने के बाद 10 जनवरी को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या में चार शूटर व लाइनर शामिल थे. इनके अलावा साजिशकर्ता के रूप में वर्तमान मुखिया नजीर आलम और उनके साथियों का नाम सामने आया है. एसपी ने कहा कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद इस मामले में आगे जानकारी मिलेगी कि अभिषेक यादव ने किन-किन घटनाओं में शूटर की भूमिका निभायी. एसपी ने साफ कर दिया कि पूर्व मुखिया की हत्या के लिए इलाके के ही अपराधियों ने लाइनर और शूटर की भूमिका निभायी है.

10 जनवरी को गोली मारकर हुई थी हत्या

उचकागांव थाने के झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया व प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता अरविंद यादव की अपराधियों ने बीते 10 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घर से स्कूल जाने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में वर्तमान मुखिया नजीर आलम, इनके पुत्र शकील आलम और नीरज सिंह को नामजद अभियुक्त होने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी केस में एसआइटी ने शूटर अभिषेक यादव और लाइनर रंजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें