Loading election data...

Gopalganj News : कुचायकोट में मोबाइल दुकानदार ने खुद रची चोरी की पृष्ठभूमि, पुलिस ने हिरासत में लिया

Gopalganj News : पुलिस ने कुचायकोट बाजार के भठवां मेन रोड में शुक्रवार की रात में हुई दो दुकानों में चोरी की घटना का सच सामने ला दिया. दुकानदार ने ही चोरी की पृष्ठभूमि को रच दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:00 PM

कुचायकोट. पुलिस ने कुचायकोट बाजार के भठवां मेन रोड में शुक्रवार की रात में हुई दो दुकानों में चोरी की घटना का सच सामने ला दिया. दुकानदार ने ही चोरी की पृष्ठभूमि को रच दिया था. पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर लिया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी गये मोबाइल व अन्य सामान को बरामद कर लिया. बरामदगी दुकानदार के घर बिंदवलिया से उसी के घर से की गयी है. मोबाइल दुकानदार प्रकाश कुमार यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बाकी सामान की बरामदगी के लिए पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है. बाजार के मेन रोड में स्थित इलेक्ट्रॉनिक तथा मोबाइल के दुकानों में शटर तोड़कर चोरी कर ली गयी है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गयी. दुकानदारों के द्वारा 2.65 लाख नकद व 20 लाख के मोबाइल, मोबाइल पार्ट्स, तो दूसरी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 10 बैट्री, चार एसी, एलसीडी टीवी चोरी कर लेने का आरोप लगाया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह सूचना मिली कि दो दुकानों से चोरी हो गयी. चोरी की घटना के बाद पुलिस की जांच में कोई भी साक्ष्य नहीं मिला. बैट्री, इन्वर्टर, टीवी, एसी की चोरी करने के लिए पिकअप वाहन के चक्के का निशान नहीं था. दुकान के भीतर पैरों के निशान तक नहीं मिले. जांच में सामने आया कि दुकानदार के द्वारा मोबाइल के होलसेलर या इंश्योरेंस की राशि को हजम करने के लिए चोरी की साजिश रची गयी है. उसके बाद शनिवार की रात में ही थाना क्षेत्र के विंदवलिया गांव में स्थित दुकानदार के घर से एक टैब तथा एक आइपैड के साथ 98 मोबाइलों को बरामद किया गया. इसमें एप्पल सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल थे इस मामले में दुकानदार प्रकाश कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version