Gopalganj News : धान खरीदारी का लक्ष्य पूरा नहीं हाेने पर तीन बीसीओ से शोकॉज, डीएम ने नये सत्र में धान खरीद को लेकर दिये कई निर्देश
Gopalganj News : गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट में धान खरीद की समीक्षा एवं 2024- 25 धान की अधिप्राप्ति की तैयारी के लेकर बैठक की
गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट में धान खरीद की समीक्षा एवं 2024- 25 धान की अधिप्राप्ति की तैयारी के लेकर बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष में तीन प्रखंडों की धान अधिप्राप्ति शत-प्रतिशत नहीं होने के कारण जिले का ग्राफ पीछे रहा. इस पर डीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया. वहीं एक नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान अधिप्राप्ति की तैयारी को लेकर जिले में राइस मिलों के संचालन, उनका भौतिक सत्यापन एवं मशीनरी, बिजली कनेक्शन एवं उसके उपभोग आदि की जांच कमेटी से कराने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान डीएम द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से फसल आच्छादन की स्थिति की जानकारी ली गयी. अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार फसल आच्छादन शत-प्रतिशत रहा. उनके द्वारा बताया गया कि इस बार का धान उत्पादन लगभग 2.536 लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद है. डीएम द्वारा इसके भंडारण की तैयारी की जानकारी ली गयी. डीएम ने कहा कि धान खरीद और चावल दोनों के लिए बिना जीपीएस के वाहन का उपयोग नहीं करना है. जिला प्रबंधक जिला राज्य असैनिक आपूर्ति निगम कुमार कुंदन द्वारा बताया गया कि जिले में स्टोरेज से संबंधित कोई समस्या नहीं है. गनी बैग की भी समस्या नहीं है. डीएम ने सख्त हिदायत दी कि पीडीएस गोदाम पैक्स के गोदाम से अलग होने चाहिए. बैठक मेंजिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीगधारी पासवान, एसडीओ प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार चंदन, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक महेश राय, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, प्रबंध निदेशक जिला सहकारी बैंक पूनम कुमारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है