19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पुलिस को देख नदी में छलांग लगा फरार हुआ तस्कर, नाव से 1834 पैकेट शराब बरामद

Gopalganj News : विश्वंभरपुर थाने क्षेत्र के काला मटिहनियां विश्वंभरपुर गांव के समीप गंडक नदी के रास्ते शराब की खेप ले जा रहा तस्कर पुलिस को देख नाव से छलांग लगा कर फरार हो गया.

सासामुसा. विश्वंभरपुर थाने क्षेत्र के काला मटिहनियां विश्वंभरपुर गांव के समीप गंडक नदी के रास्ते शराब की खेप ले जा रहा तस्कर पुलिस को देख नाव से छलांग लगा कर फरार हो गया. पुलिस ने नाव से शराब की खेप बरामद कर ली. बताया जाता है कि पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की तीन ने गंडक नदी में सर्च शुरू कर दिया. इस दौरान गंडक नदी के रास्ते जा रही शराब लदी नाव दिखी. वहीं, तस्कर ने जब पुलिस को देखा, तो नाव से नदी में छलांग लगा फरार हो गया. पुलिस ने जांच के क्रम में नाव से 1834 पैकेट देसी शराब बरामद की. पुलिस ने तस्कर को चिह्नित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी रोकने को लेकर बॉर्डर इलाके में वाहन जांच व छापेमारी तेज कर दी गयी है.

श्रीपुर में पुलिस को चकमा दे भागे तस्कर, स्कॉर्पियो से शराब बरामद

फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात बंशी बतरहा बाजार के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल के पास वाहन जांच के क्रम में एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. हालांकि इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने स्कॉर्पियो से 252.63 लीटर अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद कर ली. श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि जब्त स्कॉर्पियो तथा फरार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि फरार तस्करों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें