गोपालगंज. बर्फीली पछुआ हवा के चलते गुरुवार की सुबह से बादलों व सूर्यदेव के बीच जंग जारी रही. दोपहर दो बजे तक कई बार निकली हल्की धूप बेअसर रही. शाम होते ही गलन और बढ़ गयी, तो लोग जल्द काम निबटा कर घरों को निकल गये. अलाव और हीटर-ब्लोअर चलाकर लोग ठंड से राहत पाने की जतन कर रहे हैं. मौसम बिगड़े करीब एक पखवारा होने को है. फिलहाल मौसम सुधरने की उम्मीद कम है.
अगले पांच दिनों में मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहींमौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय लगातार धुंध जारी रहने और कड़ाके की ठंड की संभावना जता रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तर पश्चिम से चल रही हवा की वजह से गलन अधिक है. हवा चलने और शाम होते ही गलन फिर से बढ़ने से लोग परेशान हो गये. दुकानदारों ने भी अलाव जलाकर ठंड से बचाव का जतन किया. इधर घरों में बुजुर्गाें के लिए अलाव जलाये गये. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते हिमालय की तरफ से होकर बही पछुआ हवा के चलते तापमान में गिरावट आने लगी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
सीजन का दूसरा कोल्ड डे घोषित हुआ गुरुवार
गुरुवार को 10-12 किलोमीटर की रफ्तार से चली पछुआ हवा के चलते शीतलहर का असर बना रहा. दिन का अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन 15.9 डिग्री जैसा एहसास हुआ. यह सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री से 3.3 डिग्री कम होने के कारण कोल्ड डे माना गया. वहीं प्रदूषण का लेवल भी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया. एक्यूआइ 323 रहा.आज एक और पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बीते 24 घंटे में गोपालगंज समेत उत्तर बिहार में मौसम शुष्क बना रहा. सुबह कई जगह मध्यम से लेकर घने बादल रहे. शुक्रवार को पूर्वी यूपी के रास्ते गोपालगंज में पश्चिमी विक्षोभ पहुंचेगा. शीतलहर का असर रहेगा. रविवार को बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.आठवीं तक स्कूल व आंगनबाड़ी 11 तक बंद
जिले में अत्यधिक ठंड की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों बंद रहेंगी. वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 के बीच संचालित की जायेंगी. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा.
ठंड में सेहत के लिए इन बातों का रखें ध्यान
– हर दिन कम से कम तीन लीटर गुनगुना पानी पीएं
– गुनगुना पानी पीने से बीपी नियंत्रित रहता है– पर्याप्त पानी पीने से दिमाग ठीक तरह से करता है काम- पानी खून को गाढ़ा नहीं होने देता है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है