Gopalganj News : सीसीटीवी कैमरों को बंद देख एसपी हुए गंभीर, पूजा के पहले दुरुस्त कराने का दिया आदेश
Gopalganj News : नगर थाने में एसपी अवधेश दीक्षित अचानक पहुंच गये. थाने की स्थिति को देखने के बाद मौजूद पुलिस अफसरों से जानकारी ली. महिला हेल्प डेस्क व गेट पर संतरी की तैनाती सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आधे से अधिक को बंद पाया.
गोपालगंज. नगर थाने में एसपी अवधेश दीक्षित अचानक पहुंच गये. थाने की स्थिति को देखने के बाद मौजूद पुलिस अफसरों से जानकारी ली. महिला हेल्प डेस्क व गेट पर संतरी की तैनाती सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आधे से अधिक को बंद पाया. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने दुर्गापूजा के पूर्व दुरुस्त कराने का आदेश दिया. दुर्गापूजा में शहर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से कवर होना चाहिए. शहर के हर चौक-चौराहे के सीसीटीवी कैमरों के डेटा काे भी देख कर संरक्षित करने का निर्देश दिया. शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमराें को सांसद डॉ आलाेक कुमार सुमन के द्वारा अपने फंड से लगवाया गया है. एजेंसी के स्तर पर कैमरे का रख-रखाव किया जा रहा है. वहीं केबल कटने के कारण उसे बंद होने की बात सामने आयी. इसे दुरुस्त करा लेने का आदेश दिया गया है. वहीं एसपी ने दुर्गापूजा में संदिग्ध लोगों की कुंडली पहले से ही बना लेने का आदेश दिया है. पूजा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए अभी से ही व्यापक तैयारियां कर लें. शहर में नियमित गश्त कराएं. रात्रि गश्ती में बैंक, एटीएम सेंटरों पर विशेष फाेकस करें. तस्करों व माफियाओं पर करें कार्रवाई पुलिस कप्तान ने कहा कि कोर्ट से जारी वारंट के तामिला को तत्काल कराने का इंतजाम करें. शहर में मादक पदार्थों की तस्करी, खासकर स्मैक, चरस, गांजा, शराब की तस्करी को लेकर हाइअलर्ट मोड में काम करें. किसी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. शहर में हो रही बाइक चोरी की वारदात को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाल कर उसपर तत्काल कार्रवाई करें. बाइक चोरों पर प्लान के हिसाब से शिकंजा कसा जाये. पुलिस कप्तान ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट से आने वाले आदेशों का अनुपालन में विलंब नहीं हो. पुलिस कप्तान ने नगर थाने के अफसरों को आदेश दिया कि थाने का अभिलेख काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अभिलेख को संरक्षित करें. जो अभिलेख जहां होना चाहिए, वहां रखा जाये. थाने की साफ-सफाई ठीक नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए साफ करने का आदेश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि बाथरूम को दुरुस्त कराएं, जिससे स्वच्छता दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है