गोपालगंज. जिलेभर में पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है. खासकर शहरी इलाके में पुलिस अलर्ट है. नगर के सभी वार्डों में पुलिस पैदल गश्त करेगी. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पर्व-त्योहार को देखते हुए सभी वार्डों में पुलिस गश्त करेगी. गश्त करने के लिए पुलिस का स्पेशल दल बनाया गया है. खासकर बाहर से आनेवाले कच्छा, बनियान और नट गैंग पर पुलिस की नजर रहेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाने के इलाके में पैदल गश्त करें और संदिग्ध अवस्था में घूमनेवाले लोगों पर नजर रखें. मुहल्लों के अलावा चौक-चौराहों पर बैंक, सीएसपी और पेट्रोल पंप के अलावा मार्केट में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. खासकर एटीएम, आभूषण मार्केट समेत अन्य बड़े प्रतिष्ठानों पर पुलिस जाकर लोगों से भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फीडबैक ले रही है. व्यवसायियों से फीडबैक लेकर पुलिस बाजार सुरक्षा समिति का भी गठन कर रही है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके. शहर में हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं पर्व के शुरुआती सीजन में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया है. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर-वीएम मुहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और एक मकान का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. वहीं, दूसरी घटना स्टेशन रोड में घटी. यहां चोरों ने चौरसिया परिवार के एक मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने सात लाख के आभूषण समेत कीमती सामान की चोरी कर ली थी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की थी. इसमें चार चोरों की तस्वीर आयी थीं और अबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है