Gopalganj News : बलथरी चेकपोस्ट पर आधी रात को पहुंचे एसपी, फाइनेंसर का कर्मी ट्रक का इंट्री कराते गिरफ्तार
Gopalganj News : यूपी के बाॅर्डर पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित आधी रात को अचानक पहुंच गये. एसपी को देखते ही अफरातफरी मच गयी. ट्रकों की इंट्री कराने वाले माफिया भाग खड़े हुए.
गोपालगंज. यूपी के बाॅर्डर पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित आधी रात को अचानक पहुंच गये. एसपी को देखते ही अफरातफरी मच गयी. ट्रकों की इंट्री कराने वाले माफिया भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस कप्तान ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस कप्तान ने उससे पूछताछ की, तो उसने खुद का नाम अंकित कुमार बताया. फाइनेंसर कंपनी के लिए काम करने की बात कही. एसपी ने पूछा कि चेकपोस्ट पर फाइनेंस कंपनी का क्या काम. उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. उसे अरेस्ट कर लिया गया. फाइनेंस कंपनी की आड़ में चेकपोस्ट पर सेटिंग कर ट्रकों की अवैध इंट्री कराने की बात भी सामने आयी. पुलिस कप्तान ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों व अधिकारियों को चेतावनी दी कि चेकपोस्ट पर एक भी प्राइवेट लोग नजर आये, तो कार्रवाई उनके विरुद्ध भी होगी. पुलिस कप्तान को इनपुट मिला था कि चेकपोस्ट पर प्रतिदिन आसपास के गांवों के दबंग किस्म के लोग चेकपोस्ट के कुछ कर्मियों व अधिकारियों से सेटिंग पर ट्रकों की इंट्री कराने का काम कर रहे हैं. इससे प्रतिदिन लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. एसपी जब पहुंचे, तो इसकी पुष्टि भी हो गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को डांट-फटकार भी लगी. एसपी के द्वारा अरेस्ट किये गये फाइनेंस कंपनी के कर्मी के विरुद्ध कांड दर्ज कर कुचायकोट पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी रही. फाइनेंस कंपनी के कर्मी ट्रक चालकों से करते है मारपीट पुलिस कप्तान को इनपुट मिला था कि बलथरी चेकपोस्ट पर कुछ फाइनेंस कंपनी के कर्मी ऋण के एवज में ट्रकों को रोक कर उनके चालकों से जबरन करते हैं. मारपीट भी करते हैं. पिछले दिनों एक चालक के द्वारा शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी. जांच के क्रम में पाया गया कि चेकपोस्ट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी सक्रिय मिले. ऐसी फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी कुचायकोट थानेदार सुनील कुमार को दिया है. मालूम हो कि बलथरी चेकपोस्ट पर जब-जब अधिकारी पहुंचे, तब-तब इंट्री माफिया मिले. पिछले की माह एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने औचक जांच की थी. उस समय प्राइवेट कर्मी को पकड़ा गया. कुछ नकद भी जब्त किये गये थे. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गयी थी. डीएम के स्तर पर कार्रवाई होनी बाकी है. जब-जब अधिकारी पहुंचे, तो इंट्री माफिया पकड़े गये. इस बार एसपी ने पूरे स्थिति का आकलन कर चेकपोस्ट की सुरक्षा इंतजाम को और कड़ा करने का आदेश दिया है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर वरीय अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखा, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. सीसीटीवी का अवलोकन कर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है