गोपालगंज. जिले में अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाये हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कुख्यात शराब माफियाओं की सूची शुक्रवार को जारी कर दी, जिसमें 63 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने इन आरोपितों को पकड़ने में मददगार जानकारी देने वालों को गोपनीयता का भरोसा देते हुए इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनाम की राशि 2,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक रखी गयी है. इन माफियाओं की गिरफ्तारी से न केवल अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगेगी, बल्कि समाज में कानून का भय भी स्थापित होगा. इनाम सूची में शामिल प्रमुख नामों में नागेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह, राजन कुमार, राजू नट और अन्य कुख्यात अपराधी हैं, जिन पर बड़ी धनराशि का इनाम घोषित किया गया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9470092879 और पुलिस अधीक्षक का सीधा संपर्क नंबर 9431822991 जारी किया है. इन नंबरों पर सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति या पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा. इनाम राशि के अनुसार अपराधियों की सूची इनाम सूची के तहत 20,000 रुपये के इनाम पर नागेंद्र यादव का नाम सबसे ऊपर है, जो फुलवरिया थाना क्षेत्र का निवासी है. वहीं, नागेंद्र सिंह उर्फ नागेन सिंह, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी है, पर 15,000 रुपये का इनाम रखा गया है. 10,000 रुपये इनाम वाले अपराधियों की सूची में राजन कुमार, ईस मोहम्मद, अमोद सिंह, बसंत साह, और कई अन्य शामिल हैं. इसके अलावा 5,000 और 2,000 रुपये के इनाम वाली सूची में भी दर्जनों अपराधियों के नाम दर्ज हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा, अवैध शराब का कारोबार समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है. इसे खत्म करना हमारी प्राथमिकता है. जनता से अपील है कि ऐसे माफियाओं की जानकारी पुलिस को दें और समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है