Gopalganj News : अब थानों में नहीं चलेगी पुलिसकर्मियों की मनमर्जी, एसपी सीसीटीवी से करेंगे हर गतिविधि की मॉनीटरिंग

Gopalganj News : अब थानों में साहब की मनमर्जी नहीं चलेगी. फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी. केस दर्ज करने में भी आना-कानी नहीं चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:27 PM

गोपालगंज. अब थानों में साहब की मनमर्जी नहीं चलेगी. फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी. केस दर्ज करने में भी आना-कानी नहीं चलेगी. ओडी कक्ष पर आधा घंटा से अधिक समय तक किसी फरियादी को बैठाया गया, तो सीधे एसपी कार्यालय से कॉल जायेगा. ज्यादा देर तक बैठे रहने का कारण पूछा जायेगा. बेवजह थाने पर पहुंचनेवाले लोगों पर भी नजर रहेगी. जिलेभर के थानों से पल-पल की गतिविधियों की सीधी मॉनीटरिंग होगी. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बेलट्रॉन द्वारा सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इंटरनेट के जरिये थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइव स्ट्रीम पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में स्क्रीन पर दिखेगी. यहां 24 घंटे एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. दरअसल कई थानों से ऐसी शिकायतें आती है कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस सुनवाई नहीं करती है. थाने से कैदी के भाग जाने और 24 घंटा से अधिक समय तक हाजत में बंद रखने की शिकायतें भी आती रहती हैं. ऐसे में अब थानों में पुलिस की मनमर्जी नहीं चलेगी. सीसीटीवी कैमरे से ड्यूटी से गायब रहनेवाले पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. इन थानों से सीधी मॉनीटरिंग नगर थाना, साइबर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना, जादोपुर थाना, विशंभरपुर थाना, गोपालपुर थाना, कुचायकोट थाना व थावे थाना सदर पुलिस अनुमंडल में शामिल हैं. सदर पुलिस अनुमंडल-टू में मांझा थाना, बरौली थाना, माधोपुर थाना, सिधवलिया थाना, महम्मदपुर थाना और बैकुंठपुर थाने को शामिल किया गया है. वहीं, हथुआ अनुमंडल में उचकागांव थाना, मीरगंज थाना, हथुआ थाना, फुलवरिया थाना, श्रीपुर थाना, विजयीपुर थाना, भोरे थाना व कटेया थाने को शामिल किया गया है. बेल्ट्रॉन की ओर से सभी थानों में प्रवेश द्वार के अलावा ओडी कक्ष, हाजत और थानाध्यक्ष के चेंबर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कैमरे की खासियत है कि लोगों की आवाज भी आसानी से रिकॉर्ड कर लेती है. इंटरनेट से जुड़ने के बाद लाइव स्ट्रीम एसपी कार्यालय में जोड़ा जायेगा, जहां से एसपी खुद मॉनीटरिंग करेंगे और थानों की गतिविधियों से लेकर पुलिसकर्मियों के कामकाज पर नजर रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version