गोपालगंज. गुरुवार से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में खेल सप्ताह की शुरुआत हो गयी. मशाल प्रतियोगिता के तहत आयोजित इस खेल सप्ताह पहले दिन अलग-अलग विद्यालयों में अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें छात्रों का बैटरी टेस्ट किया गया.
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूल के बच्चों ने सुबह में प्रभातफेरी निकाली और इस दौरान लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया. इसके बाद से खेलों का आयोजन किया गया. इस दौरान बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, दौड़, कबड्डी, उंची कूद, लंबी कूद समेत अन्य खेल आयोजित हुए. कौन छात्र किस खेल में बेहतर कर सकता है, इसका आकलन शिक्षकों के द्वारा किया गया. बैटरी टेस्ट पूरा होने के बाद स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें बेहतर करने वाले छात्रों को पहले संकूल तथा इसके बाद प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता नौ जनवरी से पहले होगी.
क्या होता है बैटरी टेस्ट
छात्रों में खेल प्रतिभा की पहचान करने के लिए उनका बैटरी टेस्ट किया जाता है. इस टेस्ट में सबसे पहले छात्रों की ऊंचाई तथा वजन की माप की जाती है. इसके बाद 30 मीटर स्प्रिंट, 800 मीटर का रेस, 6 गुणा 10 का शटल रन, वर्टिकल जंप, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप तथा फुटबॉल थ्रो कराया जाता है. टेस्ट में छात्रों को उनकी शारीरिक क्षमताओं, जैसे कि गति, चपलता और शक्ति, के साथ-साथ उनकी मानसिक क्षमताओं, जैसे कि एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है. टेस्ट के परिणामों के आधार पर, छात्रों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए होगी मशाल प्रतियोगिता
सरकारी स्कूल के छात्रों में खेल की प्रतिभा निखारने को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रधान में मशाल प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है. इसको लेकर सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसके बाद दो जनवरी से खेल सप्ताह की शुरुआत हुई है, जो नौ जनवरी तक चलेगी. इस दौरान पठन-पाठन के साथ खेल प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना है फोटोग्राफ
शिक्षा विभाग में सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के फोटोग्राफ प्रतिदिन विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे. प्रतियोगिता में किसी तरह कोताही बरतने पर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है