गोपालगंज. मैट्रिक पास कर अब तक इंटर में नामांकन नहीं करा पाये छात्र- छात्राओं के लिए बेहतर मौका है. जिले के प्लस टू स्कूलों में फिर से स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 की खाली सीटों पर स्पॉट नामांकन करने का निर्देश दिया है. छात्र सीधे प्लस टू स्कूल में जाकर खाली सीटों की जानकारी लेंगे. सीट खाली होने की स्थिति में प्राचार्य को आवेदन देकर नामांकन करा सकेंगे. इसमें बिहार बोर्ड, सीबीएसइ, सीआइएससीइ या अन्य किसी बोर्ड से 10वीं पास करनेवाले छात्र- छात्राओं को एडमिशन का मौका मिलेगा. छात्रों के पास एडमिशन के लिए 30 सितंबर तक ही आखिरी मौका है. प्रतिदिन हुए नामांकन का डाटा पोर्टल पर होगा अपलोड बोर्ड ने प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन जितना नामांकन होगा, उसका डाटा OFFS पोर्टल पर अपलोड करना होगा. बता दें कि प्लस टू स्कूलों में अब तक खाली पड़ीं सीटों की जानकारी बोर्ड के OFFS पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. रिक्त सीटों की जानकारी छात्र स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. मालूम हो कि इंटरमीडिएट सत्र 2024- 26 में नामांकन के लिए मई माह से ही आवेदन शुरू हुआ. आठ जुलाई को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी, जिसके अनुसार 19 जुलाई तक नामांकन हुआ था. वहीं 26 जुलाई को सेकेंड मेरिट लिस्ट तथा पांच अगस्त को थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. थर्ड मेरिट लिस्ट के अनुसार आठ अगस्त तक नामांकन हुआ. तीनों लिस्ट के नामांकन के बावजूद भी प्लस टू स्कूलों में सीटें खाली थीं, जिस पर अगस्त माह में स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. 17 अगस्त तक स्पॉट एडमिशन लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है