Gopalganj News : रास्ते में आ रहे चापाकल को हटाने की पंचायती में चले लाठी-डंडे, सात घायल

Gopalganj News : रास्ते से चापाकल और मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर हमला किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:41 PM

गोपालगंज. रास्ते से चापाकल और मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर हमला किया गया. झड़प और मारपीट में महिला समेत सात लोग घायल हो गये. घटना मांझा थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव की है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गाली-गलौज के बाद हुई मारपीट

बताया जाता है कि मांझा थाने के बरगछिया गांव के निवासी रामप्रवेश राम और मनोज राम के बीच चापाकल और मिट्टी हटाने को लेकर गांव में पंचायती रखी गयी थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट होने लगी. एक पक्ष से रामप्रवेश राम फूलकुमारी देवी, शुभवती देवी, समिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं दूसरे पक्ष से भी भोंदू राम, मनोज राम, विनोद राम सहित अन्य लोग घायल हो गये.

गंभीर रूप से घायल दो महिलाएं मेडिकल कॉलेज की गयीं रेफर

आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामले में मांझा थाने के थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है, लिखित शिकायत का आवेदन मिलने के बाद जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version