18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : कोल्ड वेव के बीच कांपते हुए स्कूल पहुंचे छात्र, घरों में दुबके लोग, तीसरे दिन भी नहीं निकली धूप

Gopalganj News : हिमालय पर हुई बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. दिन भर धूप नहीं निकलने के कारण धुंध और कोहरा रहा. लोग सुबह नींद से उठे, तो घने कोहरे की चादर से शहर व गांव लिपटा हुआ था. ओस की बूंदें फुहार बन कर गिरने लगीं. सड़कें भीग गयीं.

गोपालगंज. हिमालय पर हुई बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. दिन भर धूप नहीं निकलने के कारण धुंध और कोहरा रहा. लोग सुबह नींद से उठे, तो घने कोहरे की चादर से शहर व गांव लिपटा हुआ था. ओस की बूंदें फुहार बन कर गिरने लगीं. सड़कें भीग गयीं. दिन में उमड़-घुमड़ रहे बादल छाये रहे. तीसरे दिन भी सूर्यदेव नहीं निकले. इससे लगातार दूसरे दिन भी कोल्ड-डे बना रहा.

कुहासे से वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

कोहरे के कारण हवा में नमी के साथ शाम को भी गलन रही. कोहरे ने हाइवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. शहर की सड़कों पर भी नौ बजे तक सन्नाटे जैसी स्थिति बनी रही. स्कूलों में छुट्टी नहीं होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे कांपते हुए सुबह आठ बजे से ही स्कूल जाते दिखे. प्राइवेट स्कूलों में नौ बजे से क्लास शुरू होने के कारण स्कूलों के वाहन आठ बजे से ही शहर में दौड़ने लगे. ठंड के कारण शाम पांच बजे के बाद ग्रामीण इलाके के बाजारों में सन्नाटा पसरा जा रहा. सर्द हवाओं के कारण पशु-पक्षी तक बेहाल नजर आ रहे हैं. सुबह में पक्षियों की चहचहाने की आवाजें सुनने को नहीं मिल रहीं.

जनवरी में पहली बार 193 पर आया एक्यूआइ

मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता 73 प्रतिशत दर्ज की गयी. वहीं उत्तर-पश्चिमी हवा 13.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. जनवरी में पहली बार एक्यूआइ 193 पर आया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.

अभी दो दिन और सर्दी से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ आ रहा. इससे चक्रवाती घेरा राजस्थान तक फैला हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में एक बादलों की शृंखला बन गयी है. एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर है. एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर है. बादलों की शृंखला उत्तर-बिहार से राजस्थान तक फैली हुई है. मौसम विभाग ने दो दिन का यलो अलर्ट व दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अभी अगले दो दिन तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी.

शीतलहर से हुए 24 तक आठवीं तक स्कूलों में छुट्टी

जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए आठवीं तक की स्कूलों में छुट्टी की गयी. मंगलवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया. 22 से 24 जनवरी तक सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों में वर्ग आठ तक की कक्षाओं की गतिविधियां बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें