Gopalganj News : 10 रुपये प्रति क्विंटल और बढ़ गया गन्ने का मूल्य, इसी सत्र में किसानों को मिलेगा नये रेट का लाभ

Gopalganj News : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. गन्ने का मूल्य प्रति क्विंटल 10 रुपये बढ़ा दिया गया है. यह नया रेट इसी सत्र से लागू भी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:34 PM

गोपालगंज. गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. गन्ने का मूल्य प्रति क्विंटल 10 रुपये बढ़ा दिया गया है. यह नया रेट इसी सत्र से लागू भी कर दिया गया है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पेराई सत्र 2024-25 से इस नये रेट को लागू किया गया है.

प्रति क्विंटल 10 रुपये की वृद्धि राशि सरकार की ओर से चीनी मिलों को मिलेगी

सभी प्रभेद के गन्ने के लिए नया रेट किसानों को मिलेगा. उत्तम प्रभेद का गन्ना, जो पहले 365 रुपये प्रति क्विंटल बिकता था. अब नया रेट से किसानों को 375 रुपये का रेट मिलेगा. इसी तरह सामान्य प्रभेद का गन्ना 345 रुपये की जगह 355 रुपये प्रति क्विंटल तथा निम्न प्रभेद का गन्ना निम्न प्रभेद का गन्ना 310 रुपये की जगह 320 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से बिकेगा. प्रति क्विंटल 10 रुपये की वृद्धि राशि सरकार की ओर से चीनी मिलों को मिलेगी.

इस सत्र में किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल का मिलेगा लाभ

पिछले सत्र की अपेक्षा इस वर्ष गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 10 रुपये बढ़ा दिया गया था. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दाैरान गन्ना कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को लेकर गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 10 रुपये और वृद्धि की घोषण की. इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नया रेट लागू होने की बात कही.

गन्ने का बढ़ेगा उत्पादन, किसानों के साथ चीनी मिल को भी मिलेगा लाभ

प्रति क्विंटल गन्ने का रेट 20 रुपये बढ़ जाने से गन्ना किसानों में खुशी का माहौल है. अब गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रुझान भी बढ़ेगा. गन्ना कृषकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. गन्ने की खेती का क्षेत्रफल बढ़ जाने से चीनी मिलों एवं गुड़ इकाइयों को पर्याप्त गन्ना प्राप्त होगा. साथ ही गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version