Gopalganj News : बिहार में गन्ने का रेट 10 रुपये क्विंटल बढ़ा, समय पर किसानों को मिलेगा पेमेंट : मंत्री
Gopalganj News : राज्यस्तरीय गन्ना उत्पादकता में वृद्धि के लिए किसान सेमिनार का आयोजन आंबेडकर भवन में हुआ. इसका उद्घाटन गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान व सचिव बी कार्तिकेय धनजी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
गोपालगंज. राज्यस्तरीय गन्ना उत्पादकता में वृद्धि के लिए किसान सेमिनार का आयोजन आंबेडकर भवन में हुआ. इसका उद्घाटन गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान व सचिव बी कार्तिकेय धनजी ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में राज्यभर के प्रगतिशील गन्ना किसानों ने भाग लिया. राज्य के कार्यरत चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न जिलों के गन्ना किसानों ने भाग लिया.
किसानों की आर्थिक उन्नति प्राथमिकता
कार्यक्रम में मंत्री ने कृषि रोडमैप के तहत किसानों के लिए चल रहीं योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि किसानों की आर्थिक उन्नति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कृषि और किसानों को प्राथमिकता दी है. गन्ना मंत्री ने चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और प्रति क्विंटल 10 रुपये बढ़ाये जाने की जानकारी दी. गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी ने गन्ना क्षेत्र के विस्तार और प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि 12 कृषि यंत्रों पर सरकार के द्वारा 50 हजार की सब्सिडी भी दी जा रही है, जो कि 15 दिसंबर तक मान्य रहेगी. वहीं गन्ना उद्योग विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए केन केयर पोर्टल का शुभारंभ किया, जिससे सभी योजनाओं की जानकारी सिंगल विंडो पर उपलब्ध होगी. इससे किसानों द्वारा की जा रही गन्ना की खेती की लागत में कमी होगी तथा शुद्ध आय में वृद्धि होगी.
गुड़ उत्पादन केंद्र के लिए भी सरकार दे रही सब्सिडी
संगोष्ठी में गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम और गन्ना यांत्रिकीकरण योजना की जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि राज्य की चीनी मिलों में पेराई क्षमता करीब दोगुनी हो गयी है. इससे गन्ना उद्योग में नयी संभावनाएं देखी जा रही हैं. मंत्री ने कहा कि इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें 5-20 टीसीडी (टन पेराई प्रतिदिन) की क्षमता की स्थापना पर लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 6 लाख रुपये तक, जो भी कम हो, देय होगा. इसी प्रकार 21-40 टीसीडी की क्षमता स्थापना पर लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 15 लाख रुपये तक जो भी कम हो, देय होगा. वहीं 41-60 टीसीडी की क्षमता की स्थापना पर लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 45 लाख रुपये तक, जो भी कम हो, देय होगा. जबकि 60 टीसीडी से अधिक क्षमता की स्थापना पर लागत का 20 फीसदी या 45 लाख रुपये, जो भी अधिक हो तथा अधिकतम एक करोड़ रुपये तक देय होगा.
किसानों को अनुदान पर दिया जा रहा उन्नत बीज
गन्ना किसानों के हित में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम लागू किया है. राज्य के गन्ना किसानों को सर्वश्रेष्ठ गन्ना बीज की आपूर्ति की जा रही. आधार बीज एवं प्रमाणित बीज उत्पादन का कार्य चीनी मिलों के प्रक्षेत्रों एवं किसानों के प्रक्षेत्रों में किया जा रहा है. मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर जय प्रकाश नारायण सिंह, वेद व्रत कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, बीस सूत्री के अध्यक्ष मंटू गिरि, पंकज सिंह राणा, गन्ना पदाधिकारी रेमंत झा, राम सिंह, राहुल कुमार, सुधांशु मिश्रा सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है