Gopalganj News : बर्फीली हवा के बीच सूर्यदेव ने दी राहत, आठ दिन के बाद शुक्रवार को साढ़े सात घंटे धूप निकली
Gopalganj News : मौसम शुक्रवार को साफ रहा. रात को कड़ाके की ठंड झेलने के बाद दिन में सूर्यदेव ने शहरियों को राहत दी. नमी का प्रतिशत 94 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा.
गोपालगंज. मौसम शुक्रवार को साफ रहा. रात को कड़ाके की ठंड झेलने के बाद दिन में सूर्यदेव ने शहरियों को राहत दी. नमी का प्रतिशत 94 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा. मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि आठ दिन के बाद शुक्रवार को सात घंटे 37 मिनट धूप निकली है. इसमें स्तरीय धूप तीन से चार घंटे रही है. इस वजह से लोगों ने ठंड से राहत महसूस की, लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ गयी. इधर दो दिन से दिन में हवा की रफ्तार कम रही. शाम होते ही फिर मौसम ठंडा हो जा रहा है. रात में पाला पड़ने जैसी स्थिति बनी रही.
अलाव ही बना एकमात्र सहारा
रात में शहर में अलाव ही एकमात्र सहारा बन रहा. वहीं ग्रामीण इलाके में अलाव का इंतजाम चौराहों पर नहीं होने पर बाइक पर आने-जाने वाले लोगों को सर्वाधिक कठिनाई हो रही. पाला पड़ने के कारण फसलों को भी नुकसान होने का खतरा है. फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को सर्वाधिक परेशानी रात का पारा गिरने के कारण हो रही. राहत इस बात की रहा कि कोहरा नहीं था.
धूप निकलने से 2.6 डिग्री बढ़ा दिन का पारा
अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि रात में ठंड रहने की वजह से न्यूनतम तापमान 7.8 रिकॉर्ड किया गया. दिन में पांच किमी के रफ्तार से पछुआ हवाएं बहती रही. आर्द्रता 94 से 81 प्रतिशत के बीच रही. जबकि जिले का प्रदूषण लेवल बेहद खराब श्रेणी में 315 एक्यूआइ बना रहा.कल हवा के साथ बादलों के छाने के आसार
हिमालय क्षेत्र से एक नया विक्षोभ आने को तैयार है. इससे 12 जनवरी से बादलों की आवाजाही तेज हो जायेगी. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और जेट स्ट्रीम के साथ समुद्री नमी माहौल में आ रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 12 और 13 जनवरी को तेज हवा चलेगी. इस बीच बूंदाबांदी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है