Gopalganj News : सूर्यदेव पर तीन दिनों से बादलों का कब्जा, बर्फीली हवा से कांपे लाेग
Gopalganj News : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बुधवार को दिखा. सोमवार को गोपालगंज व आसपास के इलाकों में पूरे दिन बादल छाये रहे. बर्फीली हवा से लोग ठिठुरने को मजबूर हो गये.
गोपालगंज. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बुधवार को दिखा. सोमवार को गोपालगंज व आसपास के इलाकों में पूरे दिन बादल छाये रहे. बर्फीली हवा से लोग ठिठुरने को मजबूर हो गये. अधिकतम तापमान में 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. हिमालय से आ रही ठंडी उत्तरी-पश्चिमी हवा के संयुक्त प्रभाव से दिन के तापमान में प्रभावी गिरावट के परिणामस्वरूप कोल्ड डे (शीत दिवस) जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी हैं. सर्दी बढ़ी, तो लोग टोपी और फुल जैकेट में देखने लगे.
शाम सात बजे के बाद पसर रहा सन्नाटा
सुबह शाम बाजार में सन्नाटा रहता है. सर्द हवा के कारण गन्ना लेकर चीनी मिल आने वाले किसान, रात में बसों से आने वाले यात्री व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. शाम सात बजे के बाद शहर में सन्नाटा पसर जा रहा. दिन में भी लोग जरूरी काम होने पर ही घर से निकल पा रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अभी दो दिन ऐसे ही मौसम का अनुमान जताया है.
अधिकतम पारा लुढ़ककर 18 डिग्री पर आया
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बुधवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन घोषित किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 24 घंटे में 2.1 डिग्री गिरकर 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, रात को न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री कम हुआ. रात का पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 11.8 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रही. वहीं जिले का एक्यूआइ लेवल 176 दर्ज किया गया.चक्रवाती घेरों की वजह से लगातार बढ़ रही नमी
राजस्थान यूपी और उत्तर बिहार के हिस्से में बना चक्रवाती घेरा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी खींचकर माहौल में बढ़ा रहे हैं. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बिहार पर है और दूसरा उत्तर पूर्वी असम के ऊपर है. इससे बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही पछुआ हवा चल रही है. इससे ठंडक और गलन में इजाफा हो गया. सुबह सात बजे दृश्यता दो किमी के स्थान पर तीन सौ मीटर रही. मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि चक्रवाती घेरों की वजह से नमी लगातार बढ़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है