21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : एआइ के साथ दांतों की बीमारी के इलाज और तकनीक के प्रयोग का रखें ख्याल : डॉ विशाल

Gopalganj News : इंडियन डेंटल एसोसिएशन का डेंटल कॉन्फ्रेंस सह बिहार राज्य स्तरीय अधिवेशन थावे रोड स्थित एक सभागार में संपन्न हुआ.

गोपालगंज. इंडियन डेंटल एसोसिएशन का डेंटल कॉन्फ्रेंस सह बिहार राज्य स्तरीय अधिवेशन थावे रोड स्थित एक सभागार में संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन आइडीए बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ मुमताज ए हाशमी व सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

रूट कैनाल उपचार पर विस्तार से हुई चर्चा

डॉ रोहित कुमार ने रूट कैनाल उपचार के दुष्प्रभाव, जोखिम और जटिलताओं पर एआइ के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की. रूट कैनाल उपचार पर विस्तार से चर्चा की गयी. डेंटल पल्प आपके हर दांत के अंदर का जीवित हिस्सा होता है. अगर यह संक्रमित हो जाता है, तो इसे रूट कैनाल थेरेपी द्वारा निकालना होगा. जबकि यह आपके दांत को निकालने से बचाता है, संक्रमित ऊतक को हटाता है और संक्रमण को फैलने से रोकता है, दांत के गुदे में संयोजी ऊतक, रक्त वाहिकाएं और तंत्रिकाएं होती हैं, और इसके बिना, कुछ रोगियों को उपचारित दांत में किसी प्रकार का रंग परिवर्तन अनुभव हो सकता है. कार्यक्रम में बिहार के जाने माने स्पीकर डॉ विशाल आनंद के द्वारा साइंटिफिक लेक्चर डिजिटल डेंटिस्ट्री पर विस्तार से चर्चा की. एआइ के युग में दांत के इलाज में होने वाले मशीनों के प्रयोग पर जानकारी दी. दांतों को लेकर गंभीर नहीं होने के कारण बीमारी के बिगड़ने के खतरे को को भी बताया.

गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजे गये अतिथि

समारोह में बिहार के दूसरे जिले से आये दंत चिकित्सक डॉ बलवंत, डॉ अनुराग, डॉ प्रभात भास्कर, डॉ एम के रंजन, आइएमए के सचिव डॉ बीपी सिंह, अध्यक्ष डॉ बीपी सिन्हा, डॉ अमर कुमार को आइडीए गोपालगंज के तरफ से गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया. समारोह में सत्यम साईं स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी. आइडीए गोपालगंज के अध्यक्ष डॉ मो तारिक अनवरने आइडीए के क्रिया कलापों पर चर्चा की, धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ भरत के द्वारा हुआ.

समारोह की सफलता में इनकी रही भूमिका

समारोह की सफलता में डॉ जी बी खान, डॉ मो इरशाद आलम, डॉ अभिजीत सिंह, डॉ बी कुमार, डॉ भवेश कुमार राय, डॉ धनंजय कुमार, डॉ एम के सिद्दीकी, डॉ सौरभ निगम, डॉ पी के गौतम, डॉ डी कुमार, डॉ एस एस मिश्रा, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ हर्षिता सिंह, डॉ सदफ मुश्ताक, डॉ निगम कुमार, डॉ राजीव प्रताप सिंह, डॉ मुकेश, डॉ अमन, डॉ शहरोज रजा, डॉ चैतन्य राज, डॉ जितेंद्र गुप्ता आदि के साथ गोपालगंज के सभी दंत चिकित्सकों का सहयोग रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें