Gopalganj News : गोपालगंज डिवीजन के 1.78 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य, 13000 इंस्टॉलेशन पूरा
Gopalganj News : बिजली विभाग की ओर से बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू है. अभियंता व कर्मियों की टीम अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है.
गोपालगंज. बिजली विभाग की ओर से बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू है. अभियंता व कर्मियों की टीम अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है. विभाग ने गोपालगंज डिवीजन के एक लाख 78 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 13 हजार घरों में मीटर इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है. गोपालगंज डिवीजन में जिले के छह प्रखंड शामिल हैं, जिसमें सदर प्रखंड के अलावा बैकुंठपुर, सिधवलयाि, बरौली, मांझा तथा थावे शामिल हैं. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभाेक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर किसी भी भ्रांति को दूर करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए गांवों में प्रचार गाड़ी घूम रही है. इसके साथ जाने वाली टीम उपभोक्ताओं को हर तरह की जानकारी उपलब्ध करा रही है. जानकारी के लिए लोगों के बीच पाम्फ्लेट भी बांटा जा रहा है. बताया जा रहा है स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. साथ ही मीटर बैलेंस शून्य या निगेटिव होने पर उपभोक्ता को एसएमएस एवं कॉल से रिचार्ज की सूचना मिलेगी. वहीं रिचार्ज नहीं करने पर दो दिनों तक बिजली का उपभोग कर सकते है. तीसरे दिन बिजली कट जायेगी. रिचार्ज होने के बाद बिजली 20 मिनट के अंदर खुद चालू हो जायेगी. रविवार के दिन बिजली नहीं काटी जाती है. रात में भी कंपनी द्वारा बिजली नहीं काटी जाती है. इस संबंध में गाेपालगंज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम बताते हैं कि उपभोक्ता बिना किसी टेंशन के घरों में स्मार्ट मीटर लगाएं. यदि इसको लेकर कोई असमंजस है, तो गांवों में बिजली विभाग की टीम घूमकर लोगों काे जागरूक कर रही है. इस टीम से स्मार्ट मीटर से जुड़ा कोई भी सवाल पूछकर अपना असमंजस दूर कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है