Gopalganj News : उचकागांव के प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पिता की गोली मारकर हत्या, घर से स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Gopalganj News : उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव (50 वर्ष) की अपराधियों ने अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी. प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी अरविंद यादव नदी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:32 PM

उचकागांव (गोपालगंज). उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव (50 वर्ष) की अपराधियों ने अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी. प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी अरविंद यादव नदी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

बाइक से विद्यालय जा रहे थे अरविंद यादव

परिजनों ने बताया कि अरविंद यादव शुक्रवार की सुबह 9:20 बजे वह घर से बाइक से विद्यालय जा रहे थे. गांव से बाहर निकलते ही श्यामपुर–पिपराही सड़क की एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग शुरू किये जाने के बाद शिक्षक अरविंद यादव ने अपनी बाइक छोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने से अनियंत्रित हो गये. अपराधियों ने पीछा कर उन्हें गोली मारी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना के बाद पहुंचे लोग उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस और समर्थकों में हुई धक्का-मुक्की

घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में हजारों की संख्या में उनके समर्थक व जानने वालों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. एसपी को बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

हत्या के कारणों को खंगाल रही पुलिस

उधर, घटना की खबर पाते ही मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अरना चेकपोस्ट प्रभारी नंद किशोर उपाध्याय मौके पर पहुंचे तथा जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

हाइलेवल जांच के लिए पुलिस की टीम गठित

प्रखंड प्रमुख के पिता की गोली मारकर हत्या के मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक-एक बिंदु पर जांच-पड़ताल की. उन्होंने हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. एसपी ने मृतक के आवास पर जाकर परिजनों से भी पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version