Gopalganj News : नियमों का पालन करते हुए बच्चों की खेल प्रतिभा को तराशें शिक्षक : डीएम

Gopalganj News : शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जाने वाले मशाल- 2024 को लेकर गुरुवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:09 PM

गोपालगंज. शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जाने वाले मशाल- 2024 को लेकर गुरुवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीइओ योगेश कुमार ने पुष्पगुच्छ तथा पौधा देकर डीएम का स्वागत किया. शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक अब्दुल राशिद, डीइओ, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार को भी सम्मानित किया गया.

छात्र-छात्राओं को पांच खेल विधाओं में किया जायेगा दक्ष

डीएम ने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि मशाल-2024, मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी दूरदर्शी सोच को दर्शाता है, शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संचालित मशाल 2024 कार्यक्रम में राज्य भर के हजारों छात्र-छात्राओं का पांच खेल विधाओं में खेल प्रतिभा को तराशा जायेगा. यह बच्चे अपनी खेल प्रतिभा को पांच स्तर पर दर्शाते हुए राज्य एवं अंतरराज्यीय स्तर पर अपनी योग्यता को प्रदर्शित कर सकते हैं. जिले के सभी विद्यालयों के जितने भी बच्चे हैं, उनमें से बहुतों को उनकी अपनी ही प्रतिभा का ज्ञान नहीं होता. ऐसी स्थिति में आप सभी को यह दायित्व दिया जा रहा है कि उनकी प्रतिभा को तराश कर निकालें.

दो से नौ जनवरी तक होंगी पांच खेल प्रतियाेगिताएं

डीएम ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में दो जनवरी लेकर नौ जनवरी तक पांच खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, उसमें यह बच्चे प्रतिभागी होंगे. अभी से इन बच्चों को इन सभी खेल विधाओं का अभ्यास कराना प्रारंभ कर दें, जिससे पूर्व से ही बच्चे शारीरिक और मानसिक तौर पर इन प्रतियोगिता के लिए तैयार रहें. बच्चों की प्रतिभा तराशने में नियमों का पालन करते हुए बिना किसी भेदभाव के खेल भावना के साथ पूरी पारदर्शिता बरतते हुए संपन्न कराएं. खेल प्रतिस्पर्धा स्वच्छ वातावरण में बिना पक्षपात के संपन्न कराएं, क्योंकि इन्हीं बच्चों में से कोई पूरे बिहार के साथ पूरे देश का नाम रोशन करेगा. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पहलू का जिक्र करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके खेल के विकास में उनके कोच की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. उन्हें भी अपनी खेल प्रतिभा का स्वयं आभास नहीं था. इसके बाद प्रशिक्षकों के द्वारा पांचों खेल विधाओं की सभी तकनीकी पहलुओं का विस्तार से इस कार्यशाला में जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version