24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : निजी क्लिनिक में इंजेक्शन देते ही किशोरी की गयी जान, परिजनाें ने किया हंगामा

Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल कैलाश मोड़ के पास एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही से 16 वर्षीय पूजा कुमारी की मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई, जब पूजा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में भर्ती कराया.

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल कैलाश मोड़ के पास एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही से 16 वर्षीय पूजा कुमारी की मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई, जब पूजा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन देने के कारण पूजा की हालत गंभीर हो गयी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. मृत किशोरी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा की पुत्री थी. परिजनों ने बताया कि पूजा को सीने में दर्द होने के बाद पूजा को गंभीर स्थिति में क्लिनिक लाया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उन्हें समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका. जब पूजा की हालत बिगड़ी, तो डॉक्टर और क्लिनिक स्टाफ शव को सदर अस्पताल में लेकर गये और छोड़कर फरार हो गये, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने डॉक्टर के क्लिनिक पर पूजा का शव लाकर जमकर हंगामा किया और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद डायल-112 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है. मृतिका के परिजनों का कहना है कि उन्हें निजी क्लिनिक में उचित इलाज की उम्मीद थी, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही ने उनके परिवार को दुख में डाल दिया. परिजनों ने यह भी कहा कि अगर समय पर सही इलाज होता, तो उनकी बेटी की जान बचायी जा सकती थी. उन्होंने मांग की है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. डायल 112 के पुलिस अनिल वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू की गयी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है और वे मांग कर रहे हैं कि निजी क्लिनिक की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की जाये. पंचायती कराने में जुट गयी पुलिस परिजनों का आरोप है कि घटना होने के बाद डायल-112 पुलिस नगर थाना लेकर गयी, जहां परिजनों और क्लिनिक के प्रबंधक के बीच पंचायती कराने लगी. पुलिस समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकी थी. वहीं, इस मामले में नगर थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर बात की गयी, जिसमें पुलिस पदाधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें