14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सीवान से दो दिनों से लापता किशोर की हत्या, मीरगंज में तालाब से मिला शव

Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमला प्रसाद के टोले में एक किशोर की हत्या नुकीली हथियार से करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया था. दो दिनों के बाद शव को मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमला प्रसाद के टोले में एक किशोर की हत्या नुकीली हथियार से करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया था. दो दिनों के बाद शव को मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक सीवान जिले के मुफस्सिल थाने पचौरा गांव का रहने वाला किशोर रजनीश कुमार (16) छोटेलाल पड़ित का पुत्र था. वह अपने मामा के घर पर ही रह कर पढ़ाई करता था. हत्या के बाद परिजनों में जहां चीत्कार मचा हुआ था, वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमला प्रसाद के टोला निवासी श्यामसुंदर पड़ित का नाती रजनीश कुमार सोमवार की सुबह से गायब था. इसको लेकर परिजन काफी परेशान थे. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो किशोर के नाना श्यामसुंदर पड़ित ने मीरगंज थाने में लिखित शिकायत की. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. इस बीच मंगलवार की सुबह गांव के ही पोखर में एक तैरता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. बाद में मौके पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सब इंस्पेक्टर प्रतिभा निगम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. एफएसएल की टीम ने एकत्र किये सबूत रजनीश की हत्या कैसे हुई है? इसकी जांच पुलिस टीम ने शुरू कर दी है. मंगलवार को शव मिलने के बाद गोपालगंज से एफएसएल व स्वान दस्ता की टीम ने पहुंच कर मामले में जांच की. स्वान टीम ने घटनास्थल के आसपास के कुछ संदिग्ध स्थानों की पहचान की जहां से एफएसएल टीम ने कुछ नमूने लिये. वहीं किशोर की गर्दन पर नुकीली चीज से हुए जख्म का भी साक्ष्य एकत्र किया. टीम लोगों से पूछताछ के बाद रवाना हो गयी. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित के आदेश पर छपरा से डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंचा. क्राइम सीन पर मिले साक्ष्यों को लेकर आसपास के इलाके में घंटों घूमा, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिल सका. डॉग स्क्वायड के जरिये पुलिस की टीम को ठोस सफलता हाथ नहीं लगी. मालूम हो कि मृत किशोर रजनीश कुमार मूल रूप से सीवान जिले के मुफस्सिल थाने पचौरा गांव का रहने वाला था. बचपन में ही मां की मौत हो जाने के बाद वह ननिहाल में रहने लगा. उसकी परवरिश व पढ़ाई-लिखाई नाना के घर से हुई. वह 10वीं में पढ़ता था. उसके मौत के बाद पूरा परिवार बिखर-सा गया है. गांव में उसकी छवि काफी शालीन लड़के के रूप में होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें