22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : थावे मंदिर में दिखा भक्ति, साधना और संस्कृति का अद्भुत संगम, वैदिक मंत्रों से गूंजा परिसर

Gopalganj News : थावे मंदिर में मां सिंहासनी के दरबार में मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी का महाभोग चढ़ाया गया.

थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में मकर संक्रांति के मौके पुष्य नक्षत्र के चंद व शनि के महा पुण्यकाल में एडीजे मानवेंद्र मिश्र, मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया, राज्य के प्रमुख बांसुरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री, पत्रकार संजय कुमार अभय ने वैदिक मंत्रों के बीच मां को खिचड़ी का महाभोग चढ़ाया.

देश के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की

मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय, पं मुकेश पांडेय, पं गोपाल पांडेय ने वैदिक मंत्रों से मां को महाभोग चढ़वाया. खिचड़ी के साथ मां को दही-चूड़ा, तिलकुट, गुलाब व नारियल चढ़ा कर डीएम ने जिलावासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य, शांति व ऐश्वर्य की कामना की. इस के दौरान वेद मंत्रों से मां का मंदिर परिसर गूंज उठा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विधिवत पूजा और आरती की. इसके बाद मंदिर की तरफ से देश के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना के साथ मंदिर परिसर में आये भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. उसके बाद थावे के थानाध्यक्ष धीरज कुमार, मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया, अशोक कुमार ने वितरण किया. भक्तों को प्रसाद के लिए बुलाते नजर आये.

मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु

मकर संक्रांति पर्व पर मां सिंहासनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. यूपी, बिहार, नेपाल के कोने-कोने से आये श्रद्धालु सुबह से ही कतार में लग गये थे. मंदिर का कपाट खुलते ही जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय ने बताया कि मकर संक्रांति को मां सिंहासनी का खिचड़ी महाभोग प्रसाद पाने वाले पर मां की कृपा पूरे साल वर्ष बनी रहती है. मां के महाभोग के प्रसाद का अपना महत्व है. इसलिए नेपाल से लेकर यूपी तक के भक्त हर साल यहां आते हैं.

आस्था के सामने शीतलहर रही बेअसर

मंगलवार को मंदिर में मां सिंहासनी मंदिर में शीतलहर के बीच आस्था, भक्ति, साधना, संस्कृति का अद्भुत संगम दिखा. मां के दर्शन कर खिचड़ी महाभोग के लिए जो भीड़ दिखी, उसमें सिर्फ भक्ति का भाव दिखाई दिया. लोग शीतलहर की परवाह किये बिना मां के दरबार में पहुंच रहे थे. उनके अंदर न तो थकान थी न ही ठंड का असर. लाइन में लग कर भी मां का प्रसाद लेते दिखे.

बंदरों का भोज बना रहा आकर्षण का केंद्र

मां को खिचड़ी का महाभोग चढ़ाने के साथ ही प्रेम केडिया की ओर से बंदरों का भोज कराया गया. इसमें हलवा-पुड़ी खिलायी गयी. बंदरों की भोज काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोग इस भोज की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करते नजर आये. थावे में मां भगवती का प्रसाद पाने वाले खुद को भाग्यशाली महसूस करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें