थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह में मंगला आरती से लेकर रात तक मंदिर का कोना-कोना मां के जय-जयकारे से गूंजता रहा. श्रद्धालु नारियल, चुनरी, माला, भोग प्रसाद लेकर मंदिर की तरफ जाने वाली कतारों में खड़े हो गये थे. भक्त माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर विभोर हो उठे. मां सिंहासनी के दरबार से निकल रहे वेद मंत्रों से वायुमंडल सुभाषित हो रहा था, तो दूसरी और दशमी के दिन भी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुआ का सैलाब उमड़ पड़ा था. मां का पट खुलने के साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी, तो शयन आरती के बाद भी खत्म नहीं हो रही थी. भक्तों की भीड़ को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो रहा था. ज्यों-ज्यों सुबह हो रही थी. भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी. सभी निकास और प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस भीड़ को कंट्रोल करने में परेशान नजर आ रही थी. बीच- बीच में नोक-झोंक की स्थिति भी बनी. हालांकि अत्यधिक भीड़ होने और व्यवस्था चरमराते देख थानाध्यक्ष धीरज कुमार व सीओ रवि कुमार गौरव खुद भीड़ में घुस कर मंदिर के निकास गेट से भीड़ नियंत्रण में लग गये. स्काउट-गाइड, एनसीसी और बीएमपी के जवान सहित अन्य थे. लेकिन लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूरा परिसर मां के जयकारे से गूंज उठा था. मां के दर्शन करने के लिए महिला और पुरुष की लंबी कतार लगी हुई थी. नेपाल, यूपी, दिल्ली, झारखंड से आये श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मां को श्रद्धा का नारियल, फूल, चुनरी चढ़ाकर सुख, समृद्धि की कामना की. मां के दिव्य दर्शन कर श्रद्धालु दिव्य अनुभूति करते रहे. उधर, शुक्रवार को महानिशा पूजा के साथ श्रद्धालुओं का जो सैलाब उमड़ा, वह दशमी यानी शनिवार की देर रात तक दिखा. थावे के कारोबारियों के चेहरे पर खास चमक दिखी. इस बार पहले दिन से जो भीड़ शुरू हुई, वह दशमी को भी कायम रही. महानिशा पूजा के साथ मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा हवन किया गया. भक्तों के बीच हवन शुरू हुआ, तो दूसरे दिन देर शाम तक चलता रहा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना के साथ हवन किया गया. ज्यों-ज्यों सुबह हो रही थी, भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी. सभी निकास और प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस भीड़ को नियंत्रण में लगे हुए थे. मां की पूजा और हवन का कार्य चलता रहा. वहीं दूसरी ओर भीड़ को नियंत्रण करने में सीओ रविभूषण गौरव, बीडीओ अजय प्रकाश राय,थानाध्यक्ष धीरज कुमार,एसआइ जितेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार पप्पू, सुनील कुमार यादव, नीरज कुमार पांडेय व स्काउट के रवि कुमार सिंह सहित जिले के कई थानों के पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस के साथ पुलिस जवान व स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. महानवमी के दिन मुंबई की फिल्म अभिनेत्री ने अपने कलाकारों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना की. बताया जाता है,की भोजपुरी के स्टार अभिनेत्री काजल राघवानी ने दिल्ली भाजयुमो कार्यकारिणी के सदस्य अभिनव मिश्रा के साथ दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंगल, शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि थावे मां के दर्शन कर धन्य हो गयी हूं. वहीं अभिनेत्री को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भोजपुरी फिल्म जगत के कई कलाकार मौजूद रहे. हथुआ राज परिवार ने किया मां की पूजा, भरा खोइछा शारदीय नवरात्र की अष्टमी व नवमी संयुक्त तिथि को निशा पूजा के दिन हथुआ राज परिवार द्वारा मां की पूजा-अर्चना कर मां का खोइछा भरा गया. पूरे मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाकर भव्य रूप दिया गया था. शाम को लगभग साढ़े सात बजे मृगेंद्र प्रताप साही और महारानी पूनम साही अपने परिवार के साथ मंदिर गोलंबर चौक पहुंचे. मुख्य पुजारी संजय पांडेय गर्भगृह में ले गये, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महाराज मृगेंद्र प्रताप साही और महारानी पूनम साही ने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के दौरान महारानी द्वारा मां के खोइछा भराई की रस्म अदा की. मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने बताया कि 12 बजे रात को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निशा पूजा की गयी. उसके बाद से हवन का कार्य शुरू हो गया. पूजा-अर्चना के दौरान हथुआ राज के युवराज कौस्तुभ मणि साही, युवरानी विदिशा साही, मृगांगी, हिमांगी, पुजारी हरेंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, स्काउट के रवि कुमार सिंह आदि पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है