Gopalganj News : आज से और बढ़ेगी ठंड, अब कोल्ड डे के बन रहे आसार, दोपहर में धूप से मिली राहत
Gopalganj News : घने कोहरे के साथ पछुआ हवा ने लोगों को कंपा दिया. सुबह पांच बजे सात डिग्री पर पारा पहुंच गया. वैसे तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया. इसके साथ ही कोल्ड डे के हालात बने रहे.
गोपालगंज. घने कोहरे के साथ पछुआ हवा ने लोगों को कंपा दिया. सुबह पांच बजे सात डिग्री पर पारा पहुंच गया. वैसे तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया. इसके साथ ही कोल्ड डे के हालात बने रहे. कोहरे के साथ चल रही हवा के बीच बच्चे कांपते हुए स्कूल गये. स्कूलों में छुट्टी नहीं होने के कारण बच्चों व अभिभावकों के सामने मुश्किल बनी है. वहीं हाइवे पर कोहरे के कारण रफ्तार में ब्रेक लग गया. सुबह आठ बजे पांच मीटर पर विजिबिलिटी पहुंच गया. इससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की सड़कों पर सन्नाटा दिखा.
आने वाले पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी
बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. दोपहर में धूप खिली जरूर, लेकिन इतनी नाजुक रही कि सन शाइन रिकॉर्डर का कार्ड नहीं जल पाया. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इसके साथ ही जेट स्ट्रीम के साथ आ रही समुद्री नमी ने ठिठुरन बढ़ा दी. इससे लोगों की कंपकंपी छूटी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी. तापमान की स्थिति यही रही, तो आने वाले दिन भी कोल्ड डे होंगे.
न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम हुआ दर्ज
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 1.4 डिग्री कम होकर 19.3 डिग्री पर आ गया. तो और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पर आ गया. आर्द्रता घटकर 65 प्रतिशत पर आ गयी. वहीं हवा 8.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 4.5 डिग्री से कम होता तो कोल्ड डे घोषित हो जाता.नमी बढ़ेगी और बादलों की आवाजाही तेज होगी
पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार की शाम को पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ से नमी बढ़ेगी और बादलों की आवाजाही तेज होगी. इससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा. उन्होंने बताया कि भूमध्य रेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती घेरा बना हुआ है.मैदानी इलाकों में शीतलहर तेज होगी
इसके साथ ही जेट स्ट्रीम हवाएं नीचे की ओर चल रही हैं. चक्रवाती घेरा और जेट स्ट्रीम से माहौल में लगातार नमी आ रही है. इस वजह से बादल बने हुए हैं. इससे गलन वाली ठंड पड़ रही है. उत्तर पश्चिमी हवाएं हिमालयी ठंडक को मैदानी इलाकों में ला रहीं हैं. इनकी निरंतरता बनी रही और गति तेज हुई तो मैदानी इलाकों में शीत लहर तेज हो जाएगी. इससे पाला पड़ने का खतरा है. किसानों के खेतों में पाला पड़ने से फसलों को काफी नुकसान होता है.तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती घेरे के रूप में ईरान और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. दो-तीन दिन में इसके हिमालयी क्षेत्र पहुंचने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के आने से गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार में तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा, लेकिन ठंड बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभों के निकल जाने के बाद हिमालयी ठंड उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ तेजी से आएगी.यह बरतें सावधानी
मॉर्निंग वॉक के लिए न जाएं.घर में व्यायाम और प्राणायाम करें.
पुराने रोगी घर में रहें, धूप निकलने पर बाहर जाएं.कोहरे में बाहर निकलें तो मास्क लगाए रहें.
देर रात की पार्टियों में जाने से परहेज करें.रात में छोटे बच्चों को लेकर बाहर न निकलें.
अगर जरूरी नहीं तो यात्रा पर बच्चों को लेकर न जाएं.कमरा गर्म रखें, आयल वाले ब्लोअर का इस्तेमाल करें.
सोने के एक-डेढ़ घंटे पहले डिनर ले लें, हल्का भोजन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है