gopalganj news : सेमरिया पैक्स के चुनाव में मृतकों व विदेश में रहनेवालों ने डाला वोट!
gopalganj news : प्रत्याशी ने बीडीओ को आवेदन देकर धांधली का लगाया आरोप, कहा-जांच कर हो उचित कार्रवाई
पंचदेवरी (गोपालगंज). जिले में पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. सभी के परिणाम भी घोषित कर दिये गये हैं. जिला प्रशासन का भी दावा है कि चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. लेकिन, चुनाव के बाद होश उड़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. पंचदेवरी की सेमरिया पैक्स में मतदान के दौरान धांधली किये जाने का आरोप लगाया गया है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्र ने निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि यहां मृतकों तथा विदेश में रहने वालों के नाम पर भी मतदान किया गया है. आवेदन में यह बताया गया है कि बीते 29 नवंबर को यहां पैक्स चुनाव था. चुनाव के दिन मतदान के दौरान धांधली की गयी है, जो जांच का विषय है. वहीं हास्यास्पद बात है कि मृत लोग भी आकर एक सक्रिय मतदाता की भूमिका निभा गये. आवेदक द्वारा मतदान से जुड़े मृतक व विदेश में रहने वाले वोटरों की सूची भी निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है. प्रत्याशी द्वारा लगाये गये आरोपों के अनुसार बबुना तिवारी का मतदाता सूची क्रमांक 388 व नंदकिशोर पांडेय का 1308 है. इन दोनों की मौत पहले ही हो चुकी है, लेकिन इनके नाम पर वोट डाले गये हैं. महादेव सिंह व कृष्णकांत सिंह विदेश में रहते हैं. मतदाता सूची में इन दोनों लोगों के क्रमांक क्रमशः 72 एवं 78 हैं. आवेदन के अनुसार इन दोनों लोगों के नाम पर भी वोट डाले गये हैं. इनके अलावा उपेंद्र गुप्ता, लालमति देवी, भगवती साह, सतन सिंह, हीरामन राम, दूधनाथ यादव सहित कई लोगों के नामों की सूची भी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदक द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, जो लोग या तो मर चुके हैं या बाहर में रहते हैं. लेकिन, उनके नाम पर मतदान करा दिया गया है. आवेदक प्रत्याशी ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने तथा चुनाव रद्द करने के लिए अनुशंसा करने की मांग निर्वाचन पदाधिकारी से की है. जांच का विषय तो यह भी है कि जिन लोगों की मृत्यु कई वर्षों पूर्व हो चुकी है, उनलोगों का नाम आज तक मतदाता सूची से क्यों नहीं हटाये गये. चुनाव के बाद भी यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, बीडीओ-सह-निर्वाचन पदाधिकारी राहुल रंजन ने कहा कि चुनाव के दिन इससे संबंधित किसी तरह की शिकायत नहीं मिली थी. संबंधित प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट भी मतदान केंद्र पर मौजूद रहा. पीठासीन पदाधिकारी तथा मजिस्ट्रेट द्वारा भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने की रिपोर्ट निर्वाचन प्राधिकार को सौंप दी गयी है. प्रत्याशी द्वारा जो शिकायत की गयी है, इसे वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है