Gopalganj News : नया ज्वाइनिंग लेटर मिलते ही सक्षमता पास शिक्षकों के चेहरे खिले, समारोह आयोजित कर सक्षमता पास शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र

Gopalganj News : राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके साथ ही वे विशिष्ट शिक्षक बन गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:44 PM

गोपालगंज. राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके साथ ही वे विशिष्ट शिक्षक बन गये. नया नियुक्ति पत्र मिलते ही नियोजित शिक्षकों के चेहरे खिल उठे. शहर के आंबेडकर में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में 200 स्थानीय निकाय के शिक्षकों और औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों में चयनित स्कूलों में कैंप का आयोजन किया गया था, जहां शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम प्रशांत कुमार सीएच, डीइओ योगेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सदर विधायक कुसुम देवी, बरौली विधायक रामप्रवेश राय, एमएलसी राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष सुभाष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद नियुक्ति पत्र का वितरण शुरु हुआ. जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए बनाये गये 200 शिक्षकों की सूची में से तीन से चार शिक्षक अनुपस्थित रहे बाकी सभी शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया. कटेया संवाददाता के अनुसार कटेया नगर पंचायत स्थित कन्या उच्च विद्यालय में कैंप लगाकर नियोजित शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इसके लिए कुल चार काउंटर बनाये गये थे. सीओ सुजाता राज तथा बीइओ पुनिता सिंह ने शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया. पहले फेज में कुल 254 नियोजित शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र तैयार किया गया था. कुछ शिक्षकों काे दूसरा जिला आवंटित हुआ है. मंच संचालन शिक्षक भूपेश कुमार चौबे ने किया. मौके पर बीपीएम मुन्ना कुमार सिंह, गोपाल गोखूल, बंटी कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. जहां हैं, वहीं रहेंगे…. सीएम के बयान से दोगुनी हुई खुशी जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र के वितरण से पहले राज्य स्तर पर नियुक्ति पत्र का वितरण पटना के अधिवेशन भवन में हुआ. वहां समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का जबर्दस्ती ट्रांसफर नहीं होगा. जो जहां हैं, वही रहेंगे. साीएम के इस बयान से औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे शिक्षकों की खुशी दोगुनी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version