23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर संवरने लगीं करसघाट की गलियां

Gopalganj News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के द्वितीय चरण में चार जनवरी को गोपालगंज यात्रा को लेकर करसघाट से लेकर डुमरिया तक सजने लगे हैं. करसघाट की गलियों से लेकर सड़क संवरने लगी है. विकास को गति मिल गयी है.

गोपालगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के द्वितीय चरण में चार जनवरी को गोपालगंज यात्रा को लेकर करसघाट से लेकर डुमरिया तक सजने लगे हैं. करसघाट की गलियों से लेकर सड़क संवरने लगी है. विकास को गति मिल गयी है. तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे इसलिए प्रशासन के अधिकारी हाइअलर्ट मोड में हैं.

तैयारियों की प्रगति का किया गया निरीक्षण

रविवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एवं अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ सिधवलिया प्रखंड में नवनिर्मित आइटीआइ कॉलेज में की जा रहीं तैयारियों की प्रगति का निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान दिये गये आवश्यक निर्देशों व तैयारियों की प्रगति का अवलोकन किया. डीएम ने लैब में मशीनों के साइनेज, क्लासरूम दिये गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्राचार्य आइटीआइ कॉलेज जयप्रकाश सिन्हा को सख्त चेतावनी दी. निर्देश दिया गया कि सभी तैयारियां बताये गये निर्देशों के अनुरूप करना सुनिश्चित करें.

संवेदक को लगायी फटकार

कॉलेज में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से व्यवस्था करने एवं वहां के सौंदर्यीकरण, अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इसी क्रम में वहां के सौंदर्यीकरण, साज- सज्जा, ग्रीन एरिया के कार्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित संवेदक को कड़ी फटकार लगायी. कार्यों के संपादन का समय निर्धारित करते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाकर युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये.

कार्यक्रम के दौरान रूट के डायवर्सन का आदेश

डीएम ने डीसीपी ट्रैफिक शैलेश मिश्रा आदि के साथ थाना क्षेत्र डुमरिया घाट, मोतिहारी में एडीटीओ मोतिहारी पल्लवी एवं थाना प्रभारी डुमरिया घाट से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से की जाने वाली आवश्यक तैयारी, रूट डायवर्सन आदि पर विचार-विमर्श कर आवश्यक प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये.

डबल लेयर सुरक्षा का होगा इंतजाम

सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत की तैयारियों का अवलोकन किया गया और आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिये गये. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से डबल लेयर की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग के साथ-साथ वहां की ट्रैफिक व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग आज की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

कलेक्ट्रेट की तैयारियों को डीएम ने परखा

डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा सादुल हसन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक के साथ जिला अतिथि गृह में की जा रही तैयारी और सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये. इसी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा वहां की जा रही साज-सज्जा एवं निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया और आवश्यक निर्देश दिये गये.

तैयारियों के लिए अधिकारी हुए मुस्तैद

उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ डॉ शशि प्रकाश राय, डीएसपी श्री संदीप कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार दास, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, डीएमओ ललन कुमार सुमन, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की निदेशक पूनम कुमारी, डीपीओ मनरेगा दिलीप पासवान, आइसीडीएस की डीपीओ सीमा कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, सहायक निदेशक उद्यान आकाश कुमार, मुखिया पंचायत राज करस घाट बृजेश कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें