Gopalganj News : धान खरीद में लक्ष्य से पीछे रहने वाले सात प्रखंडों के बीसीओ के वेतन पर लगी रोक
Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में धान खरीद की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान प्रखंड बरौली, कटेया, उचकागांव एवं सिधवलिया की खरीदारी 26 प्रतिशत से भी कम रहने पर इन प्रखंडों के कुल सात बीसीओ के वेतन को स्थगित रखने का निर्देश दिया.
गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में धान खरीद की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान प्रखंड बरौली, कटेया, उचकागांव एवं सिधवलिया की खरीदारी 26 प्रतिशत से भी कम रहने पर इन प्रखंडों के कुल सात बीसीओ के वेतन को स्थगित रखते हुए उन्हें लक्ष्य अनुरूप धान खरीद करने का निर्देश दिया.
सीएमआर विलंब की समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें
कौशिक राइस मिल के जीपीएस संबंधी समस्या समाधान होने के क्रम में मिलर के लिए आवंटित पैक्स के ज्यादा मात्रा में धान स्टोर हो जाने की शिकायत पर डीएम ने निर्देश दिया गया कि संबंधित मिलर अतिरिक्त समय में भी मिल चला कर सीएमआर विलंब की समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें. विजयीपुर प्रखंड की धान खरीद निर्धारित लक्ष्य तक होने पर डीएम द्वारा वहां के बीसीओ का वेतन निर्गत करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में धान खरीद के राशि भुगतान की स्थिति संतोषजनक मिली. साथ ही साथ सीसी लॉट के लिए राशि आवंटन शत प्रतिशत पाया गया.सीएमआर की खरीद में अपेक्षित प्रगति कराएं
डीएम द्वारा राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक कुमार कुंदन को निर्देश दिया कि अपर समाहर्ता राजस्व की उपस्थिति में राइस मिलर की बैठक कराकर सीएमआर की खरीद में अपेक्षित प्रगति कराएं. संबंधित बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत, एसडीओ हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, डीएसओ मो कैसर जमाल ,डीसीओ गेनधारी पासवान व सभी बीसीओ उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है