13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : छठ घाटाें पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता प्रबंध, लाइटिंग व कंट्रोल रूम बनाने का आदेश

Gopalganj News : दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन हाइ अलर्ट मोड में है. इसके लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिये हैं.

गोपालगंज. दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन हाइ अलर्ट मोड में है. इसके लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिये हैं. डीएम ने स्वयं छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में छठ घाटों की साफ-सफाई सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग के साथ-साथ वहां के पहुंच पथ से लेकर छठ घाट तक प्रकाश की व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने नगर के हजियापुर छठ घाट, ब्लॉक मोड़ छठ घाट, वीएम फील्ड छठ घाट और बस स्टैंड के समीप हरखोरी साह के पोखरा छठ घाट का निरीक्षण किया गया. एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, ओएसडी शिवम गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे भी मौजूद थे. संबंधित घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, कंट्रोल रूम की व्यवस्था आवश्यकता अनुसार करने का आदेश दिया गया. कंट्रोल रूम से माइकिंग, घाटों पर अवस्थित पुल पर अधिक भीड़ नहीं उपस्थित हो, इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश आदि संबंधित पदाधिकारी को दिये गये. डीएम ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही है, जिसमें छठ घाटों पर आवश्यकता अनुसार गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, समुचित साफ सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था, मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. सभी जिलावासियों को आगामी दीपावली और छठ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए डीएम ने आशा व्यक्त की कि हमारे व्यवस्था के अंतर्गत एक बहुत बढ़िया दीपावली और छठ जिलावासियों के लिए संपन्न करायी जाये. मीरगंज के छठ घाट पर वॉच टावर लगाने का आदेश डीएम ने हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मीरगंज मनोज कुमार की उपस्थिति में मीरगंज के मुख्य छठ घाट प्रज्ञा नगर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में वहां निर्माणाधीन छठ घाट और वहां चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया. एसडीओ ने बताया कि इस घाट पर 600 छठ का निर्माण कराया जा रहा है. डीएम ने कहा कि वहां की भूमि का समतलीकरण कराते हुए वहां आने वाली भीड़ का आकलन करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. तालाब की साफ-सफाई भी करने के निर्देश दिये. स्थानीय लोगों द्वारा 30 से 35 हजार भीड़ इकट्ठी होने के बारे में बताये जाने पर डीएम द्वारा वहां वॉच टावर निर्माण कराने के भी निर्देश दिये गये. मीरगंज के पिपरा खास अवस्थित छठ घाट का भी अवलोकन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें