गोपालगंज. ठंड जानलेवा बन गयी है. गुरुवार को चलते-फिरते तीन लोगों की मौत हो गयी. हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज और ठंड की वजह से मौत होने की आशंका जतायी गयी. सदर अस्पताल में परिजन सभी को लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, कई मरीजों को भर्ती कराया गया है.
परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
जिन लोगों की मौतें हुई, उनकी उम्र 35 साल से लेकर 50 साल के बीच है. मृतक ब्लड प्रेशर के मरीज थे, एक महिला सामान्य थी. एक साथ तीन लोगों के शव सदर अस्पताल में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि परिजनों की ओर से किसी भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. इससे स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत होने की मुख्य वजह क्या रही. डॉक्टरों ने भी लगातार हो रही मौतें और मौसम की वजह से बीमार हो रहे बीपी के मरीज को लेकर चिंता जतायी है.
बैंक में पहुंचते ही गिर गयी, तोड़ा दम
शहर के बंजारी रोड में स्थित एक बैंक में गुरुवार की सुबह महिला ग्राहक पहुंची, लेकिन बैंक के गेट पर ही गिर गयी. आसपास के लोगों ने महिला को तुरंत सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला की पहचान सारण के मशरक थाने के सोनौली गांव निवासी अशोक पटवा की पत्नी गोदावरी देवी के रूप में की गयी, जो अपने रिश्तेदार के यहां बसडीला गांव में पहुंची हुई थी.
मांझा में खेत में किसान की हुई मौत
मांझा थाने के सिपाह खास गांव में गुरुवार की सुबह किसान विश्वनाथ साह अपने खेत में काम करने गये, लेकिन अचानक से गिर गये. आसपास के लोगों के सहयोग से परिजन किसान को तत्काल सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों के अनुसार विश्वनाथ साह को पहले से कोई बीमार नहीं थी.
किचेन में गिरकर महिला की मौत
थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक महिला बाथरूम से निकलकर किचेन में पहुंची और अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रताप सिंह की पत्नी 35 वर्षीय ममता देवी के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका जतायी गयी है.
सांस व बीपी के मरीज रहें अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने ठंड और शीतलहर के इस मौसम में बीपी व सांस से संबंधित मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने कहा कि बीपी व सांस से संबंधित ओल्ड एज के ज्यादातर मरीज पहुंच रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. हृदय रोगियों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं बंद करनी चाहिए.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है