गोपालगंज. दिसंबर में गुरुवार सबसे गर्म रहा. धूप में ताप रही. इससे अधिकतम तापमान चढ़कर सामान्य से सात डिग्री तक अधिक रहा. उधर, बंगाल की खाड़ी की मौसमी गतिविधियों के कारण बन रही बादलों की नयी शृंखला अगले 24 घंटे बाद बूंदाबांदी से हल्की बारिश ला सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण नमी आ रही है. दो तरफ से आ रही नमी के बीच में बादलों की शृंखला बन रही है. इससे गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं.
28 दिसंबर को हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक बादलों के आने से 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है. शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ आयेगा. इसके आने से भी नमी बढ़ेगी और बादल आयेंगे. इससे बारिश होगी. उसके बाद पश्चिमी हवाएं ठंड में इजाफा करेगा. उन्होंने बताया कि जेट स्ट्रीम अभी नीचे बनी हुई हैं. ये भी नमी ला रही हैं.
53 वर्ष के बाद दिसंबर रहा गर्म
मौसम विज्ञानी ने बताया कि दिसंबर का सबसे गर्म दिन गुरुवार दर्ज किया गया. तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक होकर 27.1 पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री अधिक रहा, जो 13.2 डिग्री दर्ज किया गया. 24 घंटे में अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री और न्यूनतम 1.4 डिग्री बढ़ा है. माहौल में नमी 70 फीसदी रही. हवा 10 किमी की रफ्तार से चलती रही. इससे पूर्व 1971 में 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था.
धूप का आनंद लेते दिखे लोग
मौसम के खुश्क रहने से लोग धूप का आनंद उठाते रहे. स्टेडियम, पार्क, छतों पर लोग धूप में बैठे दिखे. सुबह व शाम को ठंड कंपा रही. रात में लोगों को काफी परेशानी हो रही. रात में यात्रा करने वालों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. पूस की ठंड को याद कर लोग सिहर जाते थे. पूस में 15 डिग्री से नीचे रहने वाला तापमान पूस में अब तक 23 डिग्री के नीचे नहीं आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है