22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैरिया पंचायत में सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की रखेंगे आधारशिला

Gopalganj News : शनिवार को सीएम नीतीश कुमार कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत में सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की आधारशिला रखेंगे.

गोपालगंज. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत में सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की आधारशिला रखेंगे. करीब 60 करोड़ की लागत से एक लाख लीटर क्षमता का मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट बनेगा. सुबह के 10:30 बजे सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम निर्धारित है. यहां दिन के 11 बजे शिलान्यास करने के बाद जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे. सीएम का करीब आधे घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है.

डीएम-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. सीएम के कार्यक्रम से पूर्व बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (काॅम्फेड) के प्रबंध निदेशक राज कुमार, डीएम, एसपी व डीडीसी ने तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ही हेलिपैड का निर्माण कराया गया है. हेलिपैड से सीएम नीतीश कुमार सीधे सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के स्थल पर जायेंगे और शिलान्यास करेंगे, उसके बाद जीविका दीदियों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. सीएम के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है. ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है. कार्यक्रम में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री रेणु देवी, शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के अलावा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी और काॅम्फेड के प्रबंध निदेशक राज कुमार मौजूद रहेंगे. मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगने से इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा. पशुपालकों की आमदनी बढ़ेगी और उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा. जिस स्थान पर मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट बनेगा, वहां पास में ही 127 करोड़ की लागत से सब ग्रिड पावर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है. कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत में एक के बाद एक प्लांट लगने से इलाके के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें