Gopalganj News : 51 साल का हुआ गोपालगंज, आज जिले का मनाया जायेगा 52वां स्थापना दिवस समारोह, होंगे कई कार्यक्रम

Gopalganj News : मंगलवार को गोपालगंज जिला 51 साल का हो गया. दो अक्टूबर बुधवार से 52वें साल में प्रवेश कर गया. जिला प्रशासन 52वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मना रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:28 PM

गोपालगंज. मंगलवार को गोपालगंज जिला 51 साल का हो गया. दो अक्टूबर बुधवार से 52वें साल में प्रवेश कर गया. जिला प्रशासन 52वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मना रहा है. आंबेडकर भवन में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. सुबह 10:30 बजे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता गीत से शुरू होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा रंगोली, वृत्तचित्र प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण समारोह किया जायेगा. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार ने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे. स्वच्छता पर आधारित गीतों की प्रस्तुति भी की जायेगी, जो समाज में स्वच्छता के महत्व को उजागर करेगी. इस समारोह का उद्देश्य न केवल गोपालगंज के स्थापना दिवस को मनाना है, बल्कि जिले के विकास और संस्कृति को भी प्रदर्शित करना है. जिला प्रशासन ने इस अवसर पर लोगों से अपील की है कि वे इस महोत्सव का हिस्सा बनें. गोपालगंज के 52वें स्थापना दिवस समारोह का यह आयोजन जिले के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय संस्कृति और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करेगा. 1973 में बना था गोपालगंज जिला गोपालगंज जिला आजादी के बाद से सारण का अनुमंडल था, जिसमें सीवान जिला बनने के बाद गोपालगंज को भी 1973 में जिला का दर्जा मिल गया. शिक्षाविद अशोक मिश्र बताते हैं कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और गोपालगंज के रहनेवाले चाचा अब्दुल गफूर ने गोपालगंज को जिले का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वीएम इंटर कॉलेज से प्राथमिक शिक्षा हासिल की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ चले गये. आज गोपालगंज में आबादी 35 लाख से अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version