Gopalganj News : कल से बढ़ जायेगा हाइवे पर टोल टैक्स, लोगों में नाराजगी

Gopalganj News : एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरें चार से पांच फीसदी बढ़ जायेंगी. इस पर हाइवे प्राधिकरण की मुहर लग गयी है.

By GURUDUTT NATH | March 30, 2025 10:54 PM

गोपालगंज. एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरें चार से पांच फीसदी बढ़ जायेंगी. इस पर हाइवे प्राधिकरण की मुहर लग गयी है. एनएच-27 के बरहिमा व थावे टोल प्लाजा पर दरें बढ़ाने का आदेश आ गया है. पांच रुपये से लेकर 40 रुपये का भार वाहन मालिकों पर पड़ रहा है.

बरहिमा टोल प्लाजा से ही प्रतिदिन 97 हजार वाहनों का होता है आवागमन

बरहिमा टोल प्लाजा से ही प्रतिदिन 97 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है. गोपालगंज से सीवान, छपरा के लिए हाइवे पर थावे के पास टोल प्लाजा बनाया गया है, जहां लगभग 25 हजार से अधिक वाहनों का परिचालन होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा मानकों के अनुसार नहीं है क्योंकि अभी तक हाइवे निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इसके बाद भी टोल वसूलने का काम शुरू हो गया है. एनएच- 27 की बात करें, तो अभी यूपी के बॉर्डर के पास भोपतापुर से लेकर मिर्जापुर तक निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में हाइवे प्राधिकरण के नियमों की अनदेखी कर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी. उसी प्रकार एनएच- 531 की बात करें तो बंजारी में दोनों हाइवे को कनेक्ट तक नहीं किया गया. और टोल की वसूली हो रही है.

क्या बोलते हैं अधिकारी

हर साल अप्रैल में हाइवे प्राधिकरण की ओर से टोल टैक्स में रिवीजन किया जाता है. इस साल पांच रुपये से दस रुपये तक टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है. इसे एक अप्रैल से लागू किया जायेगा.

अमित राज सिंह, प्रबंधक, थावे टोल प्लाजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है