Gopalganj News : पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन तीनों प्रखंडों में रही गहमागहमी, कुल 290 प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे

Gopalganj News : बैकुंठपुर. प्रखंड में पैक्स निर्वाचन के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों से 98 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 41 लोगों ने अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:58 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड में पैक्स निर्वाचन के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों से 98 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 41 लोगों ने अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जबकि पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य पद के लिए 57 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन पर दाखिल करने के लिए दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय के समीप जमी रही. बीडीओ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. प्रखंड की परसौनी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक महज एक ही नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह ने 11 नवंबर को पहले दिन हीं नामांकन पर्चा दाखिल किया था. उसके बाद 12 नवंबर एवं 13 नवंबर को परसौनी पैक्स से एक भी किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि परसौनी पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा. यहां एक ही प्रत्याशी रहने की स्थिति में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराया जायेगा. बरौली संवाददाता के अनुसार, प्रखंड की 20 पैक्स में चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस तरह सभी 20 पैक्स के लिए 68 उम्मीदवार अपना नामांकन कर चुके हैं. पैक्स नामांकन के पहले दिन कुल पांच, दूसरे दिन सबसे अधिक 36 तथा तीसरे दिन कुल 27 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. गौरतलब है कि प्रखंड की कुल 23 पैक्स में से 20 में चुनाव हो रहे हैं जबकि सोनबरसा, देवापुर तथा लरौली में अभी चुनाव नहीं हो रहे हैं. इस नामांकन की मजेदार बात ये है कि प्रखंड के विशुनपुरा, माधोपुर तथा बेलसंड पैक्स के लिए मात्र एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है जिसमें से विशुनपुरा के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद गुप्ता, माधोपुर से पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र गिरि तथा बेलसंड से एकमात्र प्रत्याशी नीरज गिरि ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. संवीक्षा तथा नाम वापसी के बाद ये तीनों पद निर्विरोध घोषित किये जा सकते हैं. वहीं प्रबंध समिति के लिए कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सिधवलिया में अध्यक्ष के लिए छह, तो सदस्य के लिए 104 ने किया नामांकन सिधवलिया. पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सिधवलिया प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन छह ने अध्यक्ष व 104 ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया किया. नामांकन के लिए भारी भीड़ जुटी. बुचेया के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मोहन पांडेय ने नामांकन का पर्चा भरा. वहीं काशी टेंगराही के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष दीनानाथ सिंह बाइक सवार सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे.दो महिला प्रत्याशी काशी टेंगराही से इंदु देवी और डुमरिया से माला देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. वही सौ की संख्या में सदस्य पद के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version