Gopalganj News : परिवहन विभाग ने निकाला कैंडल मार्च, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

Gopalganj News : जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला परिवहन विभाग ने शहर के पोस्ट आफिस चौक पर श्रद्धांजलि सभा सह शांति प्रार्थना का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:08 PM
an image

गोपालगंज. जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला परिवहन विभाग ने शहर के पोस्ट आफिस चौक पर श्रद्धांजलि सभा सह शांति प्रार्थना का आयोजन किया. दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया. कैंडल मार्च नगर के पोस्ट ऑफिस चौक से होकर डीटीओ कार्यालय पर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान सड़क दुर्घटना में शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व डीटीओ निवेदिता ने किया. एक साल में तकरीबन 200 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं. कैंडल मार्च जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैनर तले निकाला गया. डीटीओ निवेदिता ने कहा कि हर साल सड़क हादसे में सैकड़ों लोग जान गंवाते हैं. ऐसे में हर हाल में हम सभी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश को अपनाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें. थोड़ी-सी चूक होने से असामयिक मौत हो जाती है. लोगों को जागरूक बनाना है कैंडल मार्च में अधिकारी रहे शामिल कैंडल मार्च में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ एडीटीओ एसएन राजू, एडीटीओ निशांत कुमार, सतीश कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक प्रमोद भारती, प्रवर्तन निरीक्षक मोटर यान निरीक्षक विमलेश कुमार, अवर प्रवर्तन निरीक्षक विक्रांत उपाध्याय, हरिशंकर कुमार, धनतेरस कुमार, चांदनी दीक्षित, ज्योति कुमारी ,एनएचएआइ- 27 व 531 के प्रतिनिधि, आरडब्लूओ के प्रतिनिधि, परिवहन विभाग के कर्मी तथा पुलिस कर्मी, मोटर यान निरीक्षक समेत अन्य कर्मी शामिल रहे. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की दिशा में परिवहन विभाग का ये महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए सुरक्षित तरीके से वाहनों का परिचालन को लेकर लोगों को जागरूक बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version