17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : जमीन विवाद में हुई जुड़वा बहनों ऋषि और ऋषिका की हत्या, हिरासत में लिये गये तीन लोग, जल्द खुलेगा राज

Gopalganj News : गोपालगंज के जगदीशपुर गांव में जुड़वा बहनों की हुई हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मासूम बच्चियों के हत्या कांड की जांच खुद एसपी अवधेश दीक्षित कर रहे हैं.

थावे. गोपालगंज के जगदीशपुर गांव में जुड़वा बहनों की हुई हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मासूम बच्चियों के हत्या कांड की जांच खुद एसपी अवधेश दीक्षित कर रहे हैं. आधी रात में घटनास्थल पर जांच करने के बाद एसपी ने एसआइटी को कई निर्देश दिये. पुलिस की अब तक की जांच में जमीन विवाद में दोनों बच्चियों की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है.

एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड के अलावा टेक्निकल सेल की टीम भी कर रही मदद

परिजनों के संदेह के आधार पुलिस ने पड़ोस के रहनेवाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी ने कहा कि एसआइटी एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड के अलावा टेक्निकल सेल की टीम की भी मदद ली जा रही है. पुलिस की जांच में सामने आया कि स्कूल और घर के बीच ही मन्नू सिंह की जुड़वा बेटियां ऋषि व ऋषिका कुमारी को अगवा किया गया और सरसों की खेत में ले जाकर मिट्टी मुंह में डालकर गला दबाकर हत्या की गयी है.

घटनास्थल से मिले कई साक्ष्य

पुलिस जांच में यह भी बात सामने आयी है कि स्कूल से लौटने के दौरान दोपहर के 3:30 बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल से पुलिस को स्कूल बैग, काॅपी-किताब और कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि आरोपित घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस गांव में स्थिति को देखते हुए कैंप की हुई है.

आधी रात को किया गया पोस्टमार्टम

थावे थाने की पुलिस ने आधी रात में ही दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया. मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल में दोनों पांच वर्षीय ऋषि और ऋषिका के शवों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान आरजेडी नेता मोहन प्रसाद गुप्ता, स्थानीय मुखिया के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को पूरे दिन प्राथमिक विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. शिक्षक और मृत छात्राओं की सहपाठी भी घटना से दुखी और दहशत में थे.

चार भाई-बहनों में छोटी थीं दोनों बहनें

जगदीशपुर गांव के मनु सिंह किसान हैं. उनको दो लड़की और दो लड़के थे. बड़ा बेटा नौ वर्ष का और छोटा बेटा सात वर्ष का है. खेती और मजदूरी कर अपने बच्चियों को पालन-पोषण कर पढ़ाई कराते थे. घटना के बाद पिता मनु सिंह और माता पुप्षा देवी दहाड़ मार कर रो रहे थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका की मां पुष्पा देवी ने अपने दोनों बेटियों की हत्या के कारण पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर बताया. अपने पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ही दोनों को दफनाया जायेगा.

पड़ोसियों पर मासूमों की हत्या का आरोप

जगदीशपुर गांव में दो जुड़वा बहनों की हत्या के बाद पट्टीदार अपने घरों में ताला जड़ फरार बताये जा रहे हैं. छात्रा की मां पुष्पा देवी ने आरोप लगाया कि जमीन के विवाद में दोनों बेटियों की हत्या की गयी है. पुष्पा देवी ने आरोप अपने पट्टीदार सुनील सिंह, मुन्नी लाल सिंह, मुसाफिर सिंह, अनिल सिंह पर लगाया है, जो घटना के बाद देर रात से ही अपने घर ताला मारकर फरार हैं. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि परिजनों के निशानदेही पर तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, दो जुड़वा बहन मासूम बच्चियों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

जगदीशपुर में घटनास्थल पर देर रात पहुंचे एसपी, की जांच

दोनों बहनों की हत्या के बाद घटनास्थल पर देर रात 11 बजे एसपी अवधेश दीक्षित ने पहुंचकर लगभग एक घंटा तक विधिवत जांच-पड़ताल की. हर बिंदु पर एसपी ने जांच कर हत्या में शामिल हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया. इस दौरान कई लोगों से भी पूछताछ की. स्कूल और घर दूरी की भी जांच की. इसके साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें