Gopalganj News : 30 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफाई

Gopalganj News : बरौली. थाना क्षेत्र के मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बघेजी गांव के दो गांजा तस्करों को न केवल उनके घर से पकड़ा है बल्कि बेचने के लिए रखे 30 किलो गांजा भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:52 PM
an image

बरौली. थाना क्षेत्र के मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बघेजी गांव के दो गांजा तस्करों को न केवल उनके घर से पकड़ा है बल्कि बेचने के लिए रखे 30 किलो गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बघेजी गांव में दो तस्कर रामसुंदर सिंह तथा रामरतन सिंह के घर में गांजा रखा है, जो बेचने के लिए तस्करी कर लाये हैं. थानाध्यक्ष पुअनि आनंद कुमार सिंह, सुवंश सिंह, पुलिस बल के जवान सलमान खान, छोटन मिश्रा, अरशद अली तथा महिला सिपाही खुश्बु कुमारी के साथ बघेजी पहुंचे, जहां रामसुंदर सिंह के घर के पास पहुंचने पर दो व्यक्ति दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. दोनों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा तथा दोनो की तथा उनके घर की तलाशी के नियमों का पालन करते हुए तलाशी ली, तो रामसुंदर सिंह के घर से छज्जे पर तीन पैकेट, बाइक की डिक्की एवं सीट पर बांध कर रखे बोरे में गांजा मिला, इसके अलावा रामरतन सिंह के पास से भी दो पैकेट लाल एवं भूरे रंग के बरामद किये गये. सभी पैकेटों का वजन किया गया, तो उसमें से 30 किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों तस्करों सहित एक बाइक, डिजिटल तराजू, मोबाइल आदि लेकर थाना आयी. यहां प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस की यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि चर्चाओं के अनुसार बघेजी में तस्करों का नेटवर्क कई वर्षों से फैला हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version