बरौली. विजयादशमी की अगली सुबह मिर्जापुर मोड़ पर एक अनियंत्रित पिकअप ने हलचल मचा दी और नौ लोगों को ठोकर मार कर घायल कर दिया. घटना तब हुई, मिर्जापुर माेड़ पर नरेश साह के चाय के ठेले पर मिर्जापुर तथा प्यारेपुर के कुछ लोग बैठे थे और चाय की चुस्की ले रहे थे. इसी बीच बढ़ेया की ओर से ऑर्केस्ट्रा के सदस्यों को लेकर गोपालगंज की ओर जा रही एक अनियंत्रित पिकअप ने मोड़ पर खड़े दो इ-रिक्शा में ठोकर मारी, फिर सब्जी दुकान को कुचलते हुए चाय के ठेले पर चढ़ गयी तथा चाय पी रहे सात लोगों को घायल कर वहीं रुक गयी. घटना के बाद मोड़ पर चीख-पुकार मच गयी और लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लग गये. इस बीच ठोकर मारने के बाद पिकअप का चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं दो आंशिक रूप से घायलों प्यारेपुर के रामाज्ञा प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार तथा मिर्जापुर के हरेंद्र मांझी के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में कराया गया. वहीं अन्य घायलों में मिर्जापुर के पूर्व चौकीदार बृजकिशोर सिंह, सुरेश यादव, दिनेश मांझी, नरेश साह, शिवेंदु मांझी, प्यारेपुर के मंटू कुंवर, अरविंद सोनी आदि हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो गंभीर रूप से घायल बृजकिशोर सिंह सहित एक अन्य को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. गनीमत ये रही कि पिकअप ने जब चाय पी रहे लोगों को रौंदा, उस समय उसकी स्पीड सब्जी का ठेला, इ-रिक्शा तथा चाय के ठेले से टकराने के कारण गति काफी कम हो गयी थी अन्यथा बहुत बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. पुलिस ने पिकअप तथा दोनों क्षतिग्रस्त इ-रिक्शा को अपने कब्जे में कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है